Gurugram Sector 31 Bomb In House Anti Bomb Squad And Police On Spot Read All Update And Development – गुरुग्राम: एक घर में बम की सूचना से मचा हड़कंप, बम निरोधी दस्ता और पुलिस मौके पर मौजूद – News Box India
Connect with us

Hindi

Gurugram Sector 31 Bomb In House Anti Bomb Squad And Police On Spot Read All Update And Development – गुरुग्राम: एक घर में बम की सूचना से मचा हड़कंप, बम निरोधी दस्ता और पुलिस मौके पर मौजूद

Published

on

[ad_1]

अमर उजाला नेटवर्क, गुरुग्राम
Published by: पूजा त्रिपाठी
Updated Tue, 01 Mar 2022 12:58 PM IST

सार

बम की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और बम निरोधी दस्ता मौके पर पहुंचा है और अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रहा है।

ख़बर सुनें

गुरुग्राम सेक्टर-31 के एक मकान में ग्रेनाइट बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधी दस्ता मौके पर पहुंचा है और मामले की जांच कर रहा है। जानकारी के अनुसार बम की सूचना पुलिस को एक ट्वीट के जरिए मिली थी, जिसके प्रशासन हरकत में आया।

हालांकि पुलिस अधिकारी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे रहे। पुलिस महानिदेशक आज गुरुग्राम में ही हैं और पुलिस पासआउट परेड में शामिल होने आई हैं। उनके साथ ही कार्यक्रम में अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं।

17 फरवरी को दिल्ली के एक घर से मिला था बम
दिल्ली के शाहदरा जिले के पुरानी सीमापुरी स्थित एक मकान में 17 फरवरी की दोपहर बैग में मिले आईईडी को एनएसजी ने अपने कब्जे में ले लिया। दरअसल दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में 14 जनवरी को मिले आईईडी की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल चार युवकों की तलाश में पुरानी सीमापुरी पहुंची थी। जहां, संदिग्ध युवक तो गायब मिले, लेकिन बंद कमरे को तोड़कर उसकी तलाशी में एक बैग में आईईडी मिला।

आईईडी की पुष्टि होते ही एनएसजी के अलावा बाकी एजेंसियों को बुला लिया गया। पुलिस ने पूरे इलाके को खाली कराकर घेराबंदी कर दी। शाम को एनएसजी की टीम बम निरोधक दस्ते की मशीन में रखकर आईईडी को दिलशाद गार्डन स्थित एक पार्क में ले गई। वहां 12 फुट गहरा गड्ढा खुदवाकर 8.20 बजे धमाका कर बम को निष्क्रिय कर दिया गया।

विस्तार

गुरुग्राम सेक्टर-31 के एक मकान में ग्रेनाइट बम मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया है। जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधी दस्ता मौके पर पहुंचा है और मामले की जांच कर रहा है। जानकारी के अनुसार बम की सूचना पुलिस को एक ट्वीट के जरिए मिली थी, जिसके प्रशासन हरकत में आया।

हालांकि पुलिस अधिकारी इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे रहे। पुलिस महानिदेशक आज गुरुग्राम में ही हैं और पुलिस पासआउट परेड में शामिल होने आई हैं। उनके साथ ही कार्यक्रम में अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं।

17 फरवरी को दिल्ली के एक घर से मिला था बम

दिल्ली के शाहदरा जिले के पुरानी सीमापुरी स्थित एक मकान में 17 फरवरी की दोपहर बैग में मिले आईईडी को एनएसजी ने अपने कब्जे में ले लिया। दरअसल दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में 14 जनवरी को मिले आईईडी की जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल चार युवकों की तलाश में पुरानी सीमापुरी पहुंची थी। जहां, संदिग्ध युवक तो गायब मिले, लेकिन बंद कमरे को तोड़कर उसकी तलाशी में एक बैग में आईईडी मिला।

आईईडी की पुष्टि होते ही एनएसजी के अलावा बाकी एजेंसियों को बुला लिया गया। पुलिस ने पूरे इलाके को खाली कराकर घेराबंदी कर दी। शाम को एनएसजी की टीम बम निरोधक दस्ते की मशीन में रखकर आईईडी को दिलशाद गार्डन स्थित एक पार्क में ले गई। वहां 12 फुट गहरा गड्ढा खुदवाकर 8.20 बजे धमाका कर बम को निष्क्रिय कर दिया गया।

[ad_2]

Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Categories