Connect with us

Hindi

Ind Vs Sl: Suryakumar Yadav And Deepak Chahar Ruled Out Of Sri Lanka T20 Series – Ind Vs Sl: दीपक चाहर के बाद मध्यक्रम का यह विस्फोटक बल्लेबाज भी टी-20 सीरीज से बाहर, जानें क्या है वजह

Published

on

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 23 Feb 2022 11:38 AM IST

सार

सूर्यकुमार यादव दीपक चाहर के बाद आगामी टी-20 सीरीज से बाहर होने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में बॉलिंग के लिए रनअप लेते वक्त दीपक की दाईं जांघ में खिंचाव हुआ था।

सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर

सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

विस्तार

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। सूर्यकुमार के हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर है और उन्हें टीम मैनेजमेंट ने टी-20 सीरीज के लिए अनफिट बताया है।

प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे थे सूर्यकुमार

31 साल के सूर्यकुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आखिरी टी-20 मैच में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी। सूर्यकुमार को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया था। 

दीपक चाहर भी टी-20 सीरीज से बाहर

सूर्या दीपक चाहर के बाद आगामी टी-20 सीरीज से बाहर होने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में बॉलिंग के लिए रनअप लेते वक्त दीपक की दाईं जांघ में खिंचाव हुआ था। इसके बाद वह अपने कोटे के चार ओवर भी नहीं फेंक पाए थे। उन्हें वापस डगआउट भेज दिया गया था।

बीसीसीआई ने की पुष्टि

बीसीसीआई ने सूर्यकुमार और चाहर के चोट को लेकर आधिकारिक पुष्टि कर दी है। हालांकि, इनकी जगह रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। दीपक की गैरमौजूदगी में स्क्वॉड में उपकप्तान जसप्रीत बुमराह समेत पहले से ही कई तेज गेंदबाज मौजूद हैं। ऐसे में बोर्ड किसी और को मौका नहीं देना चाहता।

बेंगलुरु में रिहैब के लिए जाएंगे दोनों खिलाड़ी

सूर्यकुमार और दीपक अब बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) जाएंगे। दीपक वहां पांच से छह हफ्ते रिहैब में रहेंगे। ग्रेड दो के टीयर को पूरी तरह ठीक होने में छह हफ्ते का समय लगता है। ऐसे में अब वह सीधे आईपीएल के 15वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से खेलते दिखेंगे। दीपक को सीएसके ने इस साल मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं, सूर्या भी अब सीधे आईपीएल में दिख सकते हैं। उन्हें मुंबई इंडियंस ने रिटेन किया है।

सूर्यकुमार ने प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया

सूर्यकुमार ने मंगलवार को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में भी हिस्सा लिया था। हालांकि, उन्होंने ज्यादा प्रैक्टिस नहीं की। अब वह कुछ दिन आराम ले सकते हैं। भारत 24 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ पहला टी-20 खेलेगा। इसके बाद अगले दो टी-20 के लिए दोनों टीमें धर्मशाला जाएंगी। 26 और 27 फरवरी को ये दोनों मैच खेले जाएंगे।

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान

श्रीलंका का भारत दौरा

  • पहला टी-20: 24 फरवरी (लखनऊ)
  • दूसरा टी-20: 26 फरवरी (धर्मशाला)
  • तीसरा टी-20: 27 फरवरी (धर्मशाला)
  • पहला टेस्ट: 4-8 मार्च (मोहाली)
  • दूसरा टेस्ट: 12-16 मार्च (बेंगलुरु, डे-नाइट) 

[ad_2]

Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Categories