Indian Railway Gave Big Relief Passengers Will Be Able To Travel On Unreserved Tickets – रेलवे ने दी बड़ी राहत: अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की मिली छूट, होली पर अपने घर जाने वालों को मिलेगा फायदा – News Box India
Connect with us

Hindi

Indian Railway Gave Big Relief Passengers Will Be Able To Travel On Unreserved Tickets – रेलवे ने दी बड़ी राहत: अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की मिली छूट, होली पर अपने घर जाने वालों को मिलेगा फायदा

Published

on

[ad_1]

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 28 Feb 2022 10:29 PM IST

सार

अब एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित कोच में यात्री बिना सीट का आरक्षण कराए यात्रा कर सकेंगे। कोविड पूर्व वाली स्थिति फिर से बहाल करने का निर्णय रेलवे ने लिया है। लंबी दूरी की ट्रेनों में अनारक्षित कोच जोड़ कर चलाई जाएंगी

फाइल फोटो

फाइल फोटो
– फोटो : istock

ख़बर सुनें

विस्तार

रेलवे ने सभी नियमित ट्रेनों में अनारक्षित कोच के साथ चलाने का निर्देश दिया है। इस कोच में अब बिना टिकट की बुकिंग के लोग सफर कर सकेंगे। रेलवे के इस निर्णय से होली त्योहार में शरीक होने के लिए आने-जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिल जाएगी।

अब एक्सप्रेस ट्रेन के अनारक्षित कोच में यात्री बिना सीट का आरक्षण कराए यात्रा कर सकेंगे। कोविड पूर्व वाली स्थिति फिर से बहाल करने का निर्णय रेलवे ने लिया है। लंबी दूरी की ट्रेनों में अनारक्षित कोच जोड़ कर चलाई जाएंगी। 

रेलवे के इस निर्णय से जहां यात्रियों का सफर सस्ता होगा वहीं होली के दौरान आरक्षित कोच में टिकट की बुकिंग नहीं होने की स्थिति में अनारक्षित कोच में सफर कर लोग त्योहार अपने-अपने घर पहुंचकर परिवार के साथ त्योहार में शरीक हो सकेंगे। सीट की बुकिंग के लिए लगने वाला अतिरिक्त चार्ज भी यात्रियों से नहीं वसूला जाएगा।

लिहाजा अब द्वितीय श्रेणी व दिव्यांग अनुकूल द्वतीय श्रेणी वाले सभी वर्तमान कोच अनारक्षित श्रेणी में संचालित किया जा जाएगा। रेलवे ने अपने निर्देश में कहा है कि होली स्पेशल ट्रेन में भी अनारक्षित श्रेणी वाली कोच में अनारक्षित टिकट पर लोग यात्रा कर सकेंगे। इस तरह के कोच के लिए पहले से टिकट की बुकिंग की आवश्यकता नहीं होगी।

[ad_2]

Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Categories