Connect with us

Hindi

Now Air Travel From Delhi To Bhuntar And Shimla Will Be Cheaper – राहत की खबर: अब दिल्ली से भुंतर और शिमला के लिए सस्ती होगी हवाई यात्रा

Published

on

[ad_1]

रोशन ठाकुर, संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Published by: Krishan Singh
Updated Thu, 24 Feb 2022 01:44 AM IST

सार

दिल्ली से कुल्लू-मनाली स्थित भुंतर हवाई अड्डे पर दस साल बाद एटीआर-42 की वापसी होगी। इससे पहले दिल्ली से भुंतर के लिए 2009 से 2012 तक 48 सीटर जहाज ही उड़ान भरता था। बताया जा रहा है कि देश में जो भी छोटे रनवे हैं, उनमें एटीआर-42 को चलाने की योजना है।

ख़बर सुनें

दिल्ली से भुंतर और शिमला के बीच अब सैलानियों और अन्य लोगों को सस्ती हवाई सेवा मिलेगी। मई-जून माह में दिल्ली से भुंतर के लिए 72 सीटर की जगह 48 सीटर विमान उड़ान भरेगा। छोटा जहाज चलने से सवारियों को भारी भरकम किराये से राहत मिलेगी और एलायंस कंपनी को भी फायदा होगा। दिल्ली से कुल्लू-मनाली स्थित भुंतर हवाई अड्डे पर दस साल बाद एटीआर-42 की वापसी होगी। इससे पहले दिल्ली से भुंतर के लिए 2009 से 2012 तक 48 सीटर जहाज ही उड़ान भरता था। बताया जा रहा है कि देश में जो भी छोटे रनवे हैं, उनमें एटीआर-42 को चलाने की योजना है। ऐसे में सूबे के दो हवाई अड्डों को भी इसमें शामिल किया गया है। उड़ानों को जल्द आरंभ करने के लिए एलायंस एयर ने नए जहाजों की खरीद के लिए ऑर्डर जारी कर दिए हैं।

यह जहाज न केवल नए होंगे, बल्कि आधुनिक तकनीक से लेस होंगे। इसे लेकर डीजीसीए ने पहल तेज कर दी है और संबंधित हवाई अड्डों में तैनात एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से जानकारी हासिल की जा रही है। वहीं, पिछले साल नवंबर माह में कुल्लू दौरे पर आए केंद्रीय परिवहन एवं सड़क राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने भी दिल्ली से भुंतर के लिए 48 सीटर जहाज चलाने की बात कही थी। भुंतर एयरपोर्ट के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एटीआर-42 जहाज को चलाने की प्रक्रिया चल रही है। 

25 से 30 फीसदी तक कम होगा किराया 
वर्तमान में भुंतर से दिल्ली के बीच चल रहे 72 सीटर हवाई जहाज का किराया हजारों में है। हालांकि, दिल्ली से इस जहाज में 50 से 60 तक सवारियां उड़ान भरती हैं। जबकि, भुंतर से दिल्ली के लिए महज 22 से 25 यात्री ही सफर कर सकते हैं। जिस कारण भुंतर से दिल्ली का किराया 15 हजार से लेकर 26000 रुपये तक रहता है। लेकिन, 48 सीटर जहाज फुल सीटों के साथ उड़ान भरेगा, ऐसे में इसके टिकट में 25 से 30 प्रतिशत से अधिक कमी आएगी। 

विस्तार

दिल्ली से भुंतर और शिमला के बीच अब सैलानियों और अन्य लोगों को सस्ती हवाई सेवा मिलेगी। मई-जून माह में दिल्ली से भुंतर के लिए 72 सीटर की जगह 48 सीटर विमान उड़ान भरेगा। छोटा जहाज चलने से सवारियों को भारी भरकम किराये से राहत मिलेगी और एलायंस कंपनी को भी फायदा होगा। दिल्ली से कुल्लू-मनाली स्थित भुंतर हवाई अड्डे पर दस साल बाद एटीआर-42 की वापसी होगी। इससे पहले दिल्ली से भुंतर के लिए 2009 से 2012 तक 48 सीटर जहाज ही उड़ान भरता था। बताया जा रहा है कि देश में जो भी छोटे रनवे हैं, उनमें एटीआर-42 को चलाने की योजना है। ऐसे में सूबे के दो हवाई अड्डों को भी इसमें शामिल किया गया है। उड़ानों को जल्द आरंभ करने के लिए एलायंस एयर ने नए जहाजों की खरीद के लिए ऑर्डर जारी कर दिए हैं।

यह जहाज न केवल नए होंगे, बल्कि आधुनिक तकनीक से लेस होंगे। इसे लेकर डीजीसीए ने पहल तेज कर दी है और संबंधित हवाई अड्डों में तैनात एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों से जानकारी हासिल की जा रही है। वहीं, पिछले साल नवंबर माह में कुल्लू दौरे पर आए केंद्रीय परिवहन एवं सड़क राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने भी दिल्ली से भुंतर के लिए 48 सीटर जहाज चलाने की बात कही थी। भुंतर एयरपोर्ट के निदेशक नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि एटीआर-42 जहाज को चलाने की प्रक्रिया चल रही है। 

25 से 30 फीसदी तक कम होगा किराया 

वर्तमान में भुंतर से दिल्ली के बीच चल रहे 72 सीटर हवाई जहाज का किराया हजारों में है। हालांकि, दिल्ली से इस जहाज में 50 से 60 तक सवारियां उड़ान भरती हैं। जबकि, भुंतर से दिल्ली के लिए महज 22 से 25 यात्री ही सफर कर सकते हैं। जिस कारण भुंतर से दिल्ली का किराया 15 हजार से लेकर 26000 रुपये तक रहता है। लेकिन, 48 सीटर जहाज फुल सीटों के साथ उड़ान भरेगा, ऐसे में इसके टिकट में 25 से 30 प्रतिशत से अधिक कमी आएगी। 

[ad_2]

Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Categories