Hindi
Rakshabandhan: हिजाब पहनकर धारावाहिक की शूटिंग पर पहुंची ये अभिनेत्री, जानिए फिर क्या हुआ?

अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: अपूर्वा राय
Updated Sat, 26 Feb 2022 04:28 PM IST
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
धारावाहिक ‘रक्षाबंधन- रसाल अपने भाई की ढाल’ की इस शूटिंग के दौरान शिवा का रोल कर रहे निशांत मल्कानी ने बताया कि अब तक रसाल और शिवा एक दूसरे की ढाल बनते आए हैं। कहानी के मुताबिक इस बार गांव पर हमला होने वाला है और उमेद सिंह व बलवंत को लेकर चला आ रहा सस्पेंस भी इस बार अपने उफान पर होगा। इसी बीच कुछ हमलावर गांव में घुसपैठ करते हैं और शिवा हमलावरों का पता लगाने के लिए निकलता है। उन हमलावरों की लीडर बनी हैं अभिनेत्री शीन दास ने।
धारावाहिक के सेट पर हिजाब में नजर आने वाली अभिनेत्री शीन दास ही हैं। शीन दास को इसके पहले धारावाहिकों ‘पिया अलबेला’ और ‘शादी के सियापे’ में देखा गया है। शीन दास बताती हैं, ‘शो में मेरी नई एंट्री हुई है इसे आप कैमियो कह सकते हैं। इसमें मैं बिजली नाम की नेगेटिव भूमिका निभा रही हूं। मेरी वजह से शिवा को बहुत बड़ी प्रॉब्लम से जूझना पड़ता है। उन्हें घर, गांव और देश बचाना है। यह बहुत ही डार्क, निर्दय, कोल्ड किरदार है। लुक टेस्ट के बाद मेरा सेलेक्शन हुआ और सेट पर हम काफी रिहर्सल भी करते हैं। बिजली को यह घर काफी सेफ लगा, इसलिए उसने यहां डेरा डाल दिया है ताकि आराम से प्लान रच सके।’
धारावाहिक ‘रक्षाबंधन- रसाल अपने भाई की ढाल’ की इस शूटिंग के दौरान शिवा का रोल कर रहे निशांत मल्कानी ने बताया कि अब तक रसाल और शिवा एक दूसरे की ढाल बनते आए हैं। कहानी के मुताबिक इस बार गांव पर हमला होने वाला है और उमेद सिंह व बलवंत को लेकर चला आ रहा सस्पेंस भी इस बार अपने उफान पर होगा। इसी बीच कुछ हमलावर गांव में घुसपैठ करते हैं और शिवा हमलावरों का पता लगाने के लिए निकलता है। उन हमलावरों की लीडर बनी हैं अभिनेत्री शीन दास ने।