Hindi
Up Assembly Election 2022 Keshav Prasad Maurya Said – There Is No Raj Yoga In Akhilesh’s Horoscope For 25 Years – केशव प्रसाद मौर्य बोले- लक्ष्मी साइकिल पर नहीं कमल पर बैठकर आती हैं, अखिलेश की कुंडली में 25 वर्षों तक राजयोग नहीं

सार
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि आप कमल का बटन दबाते हो तो गुंडों की गर्दन भी दबेगी। मुख्तार का बेटा धमकी दे रहा है।
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
चकिया की सभा में उन्होंने कहा कि अपना वोट बर्बाद मत करना। चुनाव में सपा, बसपा व कांग्रेस का कहीं अता-पता नहीं है। कमल का फूल खिलने का मतलब है खुशहाली आना है। लक्ष्मी साइकिल से नहीं कमल पर सवार होकर आती हैं। अखिलेश यादव ने ज्यादातर गुंडों व माफियाओं को टिकट दिया है।
उन्होंने अभी तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है। बस कमल के फूल का बटन दबा दीजिए अखिलेश को आटोमेटिक सुई लग जाएगी। 2017 से पहले प्रदेश में बिजली नहीं मिलती थी। अब 20 घंटे बिजली मिल रही है। मोदी व योगी की सरकार गरीबों की जितनी भलाई की, उतनी किसी दूसरी सरकार ने नहीं की। तंज किया कि जो गरीबों का राशन खाते हैं, वे गरीबों का भला क्या करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी गरीबों को माह में दो बार राशन मुहैया कराते हैं।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि आप कमल का बटन दबाते हो तो गुंडों की गर्दन भी दबेगी। मुख्तार का बेटा धमकी दे रहा है। कहा कि एक तरफ गरीब मजलूम, महिलाएं हैं तो दूसरी तरफ गुंडे, आतंकी, माफिया हैं। विरोधी बौखलाए हुए हैं। मैं आप लोगों से वोट नहीं कर्ज मांगने आया हूं। जीतने के बाद आपका यह कर्ज विकास के साथ वापस करेंगे।
सैयदराजा के नेशनल इंटर कॉलेज में सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सैयदराजा के लिए दिल्ली तथा लखनऊ का खजाना खुला है और आगे भी खुला रहेगा। 2014 से पूरे भारत में और 2017 से प्रदेश में विकास की जो धारा चल रही है वह आगे भी जारी रहेगी। अखिलेश यादव की कुंडली में 25 वर्ष तक राज योग नहीं है । आने वाले समय में सपा, बसपा तथा कांग्रेस विलुप्त हो जायेंगे।
विस्तार
चकिया की सभा में उन्होंने कहा कि अपना वोट बर्बाद मत करना। चुनाव में सपा, बसपा व कांग्रेस का कहीं अता-पता नहीं है। कमल का फूल खिलने का मतलब है खुशहाली आना है। लक्ष्मी साइकिल से नहीं कमल पर सवार होकर आती हैं। अखिलेश यादव ने ज्यादातर गुंडों व माफियाओं को टिकट दिया है।
उन्होंने अभी तक कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है। बस कमल के फूल का बटन दबा दीजिए अखिलेश को आटोमेटिक सुई लग जाएगी। 2017 से पहले प्रदेश में बिजली नहीं मिलती थी। अब 20 घंटे बिजली मिल रही है। मोदी व योगी की सरकार गरीबों की जितनी भलाई की, उतनी किसी दूसरी सरकार ने नहीं की। तंज किया कि जो गरीबों का राशन खाते हैं, वे गरीबों का भला क्या करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी गरीबों को माह में दो बार राशन मुहैया कराते हैं।