Dialogues
10 Eid Mubarak Shayari in Hindi: Best Collection
Eid-ul-Fitr is considered one of the most auspicious festivals. People come together to celebrate it with abandon. It also masks the end of the Islamic holy month of fasting or Ramadan. The festival falls on the first day of the month of Shawwal, and no fast is observed on that day. This year, the calendar lists Eid ul-Fitr on 12 May, Wednesday. Generally, in India celebrates the festival a day later than in Saudi Arabia. Thus, Eid ul-Fitr will be celebrated on 13 May, Thursday in India. We have complied 10 Eid Mubarak Shayari in Hindi: Best Collection. Check out.
10 Eid Mubarak Shayari in Hindi: Best Collection
ईद आई तुम न आए क्या मज़ा है ईद का
ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का
ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है
तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी
ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी
ज़माने भर की रौनक से हमें क्या वास्ता ग़ालिब,
हमारा चाँद दिख जाए हमारी ईद हो जाये !!
मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी
अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं
उठा दो दोस्तो इस दुश्मनी को महफ़िल से
शिकायतों के भुलाने को ईद आई है
सभी मुराद हों पूरी हर एक सवाली की,
दुआ को हाथ उठाओ कि ईद का दिन है !!
तुम दिख जाओ कभी,,
वो दिन भी मेरा ईद से कम नहीं होता
“ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशिया, ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां;
ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक, इसीलिए कहते हैँ ईद_मुबारक ।।”
मेरी ख़ुशियों से वो रिश्ता है तुम्हारा अब तक
ईद हो जाए अगर ईद-मुबारक कह दो।
Also Read: Best Aspirants Dialogues: TVF Aspirants Dialogues That Will Be Remembered