Hindi
200 Billion Dollar Club Loses Last Member As World Richest Person Elon Musks Wealth Tumbles – Elon Musk Net Worth: रूस-यूक्रेन संघर्ष ने दिया एलन मस्क को तगड़ा झटका, 200 अरब डॉलर के क्लब से हुए बाहर

[ad_1]
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Thu, 24 Feb 2022 11:37 PM IST
सार
Elon Musk Out From 200 Million Club: रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष का असर जहां एक ओेर रूसी अरबपतियों पर ही नहीं बल्कि विश्व के शीर्ष अमीरों पर भी पड़ा है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क भी इससे अछूते नहीं हैं। एक रिपोर्ट की बात करें तो इस संकट के चलते एलन मस्क 200 अरब डॉलर के क्लब से भी बाहर हो चुके हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
बुधवार को 13.3 अरब डॉलर का नुकसान
गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन विवाद का असर दुनियाभर के शेयर बाजारों से लेकर क्रूड ऑयल तक पर दिख रहा है। जहां बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं ब्रेंट क्रूड का दाम आठ साल के शिखर पर यानी 100 डॉलर के पार पहुंच गया है। अब बात करें दुनिया के अमीरों पर असर की तो सबसे अमीर एलन मस्क की संपत्ति में बुधवार को 13.3 अरब डॉलर की कमी आई। इस गिरावट के बाद मस्क की नेटवर्थ कम होकर 198.6 अरब डॉलर पर आ गई। यानी वे 200 अरब डॉलर के क्लब से भी बाहर हो गए। सिर्फ एक दिन में हुए इस भारी-भरकम नुकसान ने न सिर्फ एलन मस्क बल्कि दूसरे अमीरों की नेटवर्थ पर भी असर डाला है।
साल की शुरुआत मस्क के लिए खराब
हालांकि, इस बड़ी गिरावट के बाद भी इलेक्ट्रिक कार टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं। इस गिरावट की बड़ी वजह टेस्ला के शेयरों में आई भारी गिरावट है, जो कि बुधवार को सितंबर के बाद के सबसे निचले स्तर पर आ गया। साल 2022 की शुरुआत मस्क के लिए बहुत अच्छी नहीं रही रिपोर्ट में बताया गया कि उन्हें 01 जनवरी से अब तक लगभग 71.7 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है।
दूसरे शीर्ष अमीरों का हाल भी बेहाल
रूस और यूक्रेन विवाद के चलते दुनिया के शीर्ष तीन अरबपतियों में टॉप-3 पर काबिज एलन मस्क, बर्नार्ड आर्नोल्ट और जेफ बेजोस की नेट वर्थ में करीब 1.51 लाख करोड़ रुपये की कमी हुई है। बिलियनेयर इंडेक्स में बताया गया है, जेफ बेजोस को जनवरी से अब तक 22.9 अरब डॉलर का घाटा हुआ है, तो वहीं बर्नार्ड अर्नाल्ट को इस अवधि में 22.5 अरब डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा है। माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक और दुनिया चौथे सबसे अमीर बिल गेट्स को एक जनवरी के बाद से 15.7 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा है।
रूसी अरबपतियों को 32 अरब डॉलर का घाटा
यूक्रेन के साथ जारी तनाव के चलते रूस के अरबपतियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। 2022 की शुरुआत से अब तक देश के सबसे अमीर लोगों की संपत्ति 32 अरब डॉलर तक घट गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 23 शीर्ष अरबपतियों की वर्तमान में कुल संपत्ति 343 अरब डॉलर है, जो साल के अंत में 375 अरब डॉलर थी।
[ad_2]
Source link