Connect with us

Hindi

39 New Metros To Be Included On Pink And Magenta Line – दिल्ली : पिंक और मजेंटा लाइन पर शामिल की जाएंगी 39 नई मेट्रो, डीएमआरसी ने की तैयारी

Published

on

[ad_1]

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 02 Mar 2022 12:35 AM IST

सार

इसके लिए कुल 234 कोच शुरुआती दौर में दोनों कॉरिडोर पर शामिल किए जाएंगे। 

ख़बर सुनें

मेट्रो फेज-4 के दो (पिंक और मजेंटा) कॉरिडोर के लिए 39 नई मेट्रो ट्रेनों को पटरी पर उतारने की तैयारी डीएमआरसी ने शुरू कर दी है। इसके लिए कुल 234 कोच शुरुआती दौर में दोनों कॉरिडोर पर शामिल किए जाएंगे। 

फिलहाल फेज-4 के तहत जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम पर मजेंटा लाइन का विस्तार किया जा रहा है जबकि पिंक लाइन के विस्तार के बाद मौजपुर-मजलिक पार्क कॉरिडोर पर भी नई मेट्रो को पटरी पर उतारा जाएगा। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। इस फेज का तीसरा कॉरिडोर नया है, इसलिए पिंक और मजेंटा के बाद तीसरी लाइन पर भी यात्री सेवाओं के लिए नौ मेट्रो दौड़ने लगेगी। 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने 288 कोच के लिए टेंडर निकाला था। कोविड काल में आई रुकावटों के बाद यह कार्य थोड़ा धीमा हो गया था, अब इसमें दोबारा तेजी आई है। नई मेट्रो ट्रेनों के लिए चार कंपनियां पहले की हैं जबकि रूस एक कंपनी नई है। जल्द ही टेंडर पर निर्णय लिया जाएगा। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। 

पिंक लाइन के लिए छह कोच की 15 जबकि मजेंटा लाइन पर 24 मेट्रो शामिल की जाएंगी। इससे सफर में यात्रियों को मेट्रो की कमी नहीं रहेगी और कम अंतराल पर मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी। अगले साढ़े चार साल में सभी 288 कोच को डीएमआरसी के बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा। 

विस्तार

मेट्रो फेज-4 के दो (पिंक और मजेंटा) कॉरिडोर के लिए 39 नई मेट्रो ट्रेनों को पटरी पर उतारने की तैयारी डीएमआरसी ने शुरू कर दी है। इसके लिए कुल 234 कोच शुरुआती दौर में दोनों कॉरिडोर पर शामिल किए जाएंगे। 

फिलहाल फेज-4 के तहत जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम पर मजेंटा लाइन का विस्तार किया जा रहा है जबकि पिंक लाइन के विस्तार के बाद मौजपुर-मजलिक पार्क कॉरिडोर पर भी नई मेट्रो को पटरी पर उतारा जाएगा। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। इस फेज का तीसरा कॉरिडोर नया है, इसलिए पिंक और मजेंटा के बाद तीसरी लाइन पर भी यात्री सेवाओं के लिए नौ मेट्रो दौड़ने लगेगी। 

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने 288 कोच के लिए टेंडर निकाला था। कोविड काल में आई रुकावटों के बाद यह कार्य थोड़ा धीमा हो गया था, अब इसमें दोबारा तेजी आई है। नई मेट्रो ट्रेनों के लिए चार कंपनियां पहले की हैं जबकि रूस एक कंपनी नई है। जल्द ही टेंडर पर निर्णय लिया जाएगा। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। 

पिंक लाइन के लिए छह कोच की 15 जबकि मजेंटा लाइन पर 24 मेट्रो शामिल की जाएंगी। इससे सफर में यात्रियों को मेट्रो की कमी नहीं रहेगी और कम अंतराल पर मेट्रो सेवा उपलब्ध रहेगी। अगले साढ़े चार साल में सभी 288 कोच को डीएमआरसी के बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा। 

[ad_2]

Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Categories