Hindi
Russia-ukraine War: Roman Abramovich Confirms He Is Going To Sell Chelsea Football Club – Russia-ukraine War: इंग्लिश फुटबॉल क्लब ‘चेल्सी’ को बेचेंगे रूस के रोमन अब्रामोविच, यूक्रेन को लेकर कही ये बात
[ad_1]
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 03 Mar 2022 12:55 AM IST
सार
रूस के अरबपति बिजनेसमैन रोमन अब्रामोविच अपने दिग्गज इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी को बेचने जा रहे हैं। रोमन ने इस क्लब को 2003 में खरीदा था।
चेल्सी फुटबॉल क्लब
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
फुटबॉल की दुनिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। रूस के अरबपति बिजनेसमैन रोमन अब्रामोविच अपने दिग्गज इंग्लिश फुटबॉल क्लब चेल्सी को बेचने जा रहे हैं। रोमन ने इस क्लब को 2003 में खरीदा था। इसके बाद उन्होंने इस क्लब को 19 मेजर ट्रॉफी जीतने में मदद की थी। चेल्सी की टीम 2020/21 यूएफा चैंपियंस लीग की विजेता भी रही थी। यह यूरोप में खेला जाने वाला दुनिया का सबसे बड़ा फुटबॉल लीग है।
55 साल के अब्रामोविच ने कहा- मैं मीडिया में पिछले कुछ समय से चल रहे कयासों पर बात करना चाहता हूं। लोग चेल्सी को लेकर मेरे मालिकाना हक पर बात कर रहे थे। मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि मैंने हमेशा क्लब के फायदे को लेकर निर्णय लिया है। मौजूदा स्थिति में भी मैं यही करने जा रहा हूं।
अब्रामोविच ने कहा- मैंने चेल्सी क्लब को बेचने का फैसला लिया है। मुझे लगता है कि यही फिलहाल इस क्लब, फैन्स, यहां के वर्कर, क्लब के स्पॉन्सर और पार्टनर्स के लिए बेहतर है। क्लब को बेचने में जल्दबाजी नहीं की जाएगी, बल्कि एक प्रोसेस के तहत किया जाएगा।
अब्रामोविच ने कहा- मैं कोई लोन चुकाने के लिए नहीं कहूंगा। चेल्सी को खरीदना मेरे लिए कभी बिजनेस जैसा या पैसे को लेकर नहीं था, बल्कि यह खेल और क्लब के लिए मेरा जुनून था। इसके अलावा, मैंने अपनी टीम को एक चैरिटेबल फाउंडेशन स्थापित करने का निर्देश दिया है।
अब्रामोविच ने कहा कि चैरिटेबल फाउंडेशन में होने वाली बिक्री से होने वाले लाभ से यूक्रेन के घायल और पीड़ितों की मदद की जाएगी। उस रकम से पीड़ितों को तत्काल पैसे उपलब्ध कराए जाएंगे और उनकी मदद की जाएगी। मेरे लिए इस क्लब को बेचना काफी मुश्किल फैसला था। चेल्सी को इस प्रकार छोड़ना मुझे काफी पीड़ा दे रहा है।
रोमन अब्रामोविच
अब्रामोविच ने कहा- मेरे लिए चेल्सी का हिस्सा बनना जीवन भर का सौभाग्य रहा है और मुझे अपनी सभी उपलब्धियों पर गर्व है। चेल्सी फुटबॉल क्लब और उसके समर्थक हमेशा मेरे दिल में रहेंगे। अब्रामोविच ने चेल्सी क्लब को तीन बिलियन पाउंड में बेचने का फैसला लिया है।
स्विट्जरलैंड के अरबपति हांसजोर्ग विस और यूएसए के इन्वेस्टर टॉड बोएली ने इस क्लब को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। इसके अलापा पाकिस्तान के बिजनेसमैन जावेद अफरीदी ने भी चेल्सी को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।
[ad_2]
Source link