Connect with us

Hindi

Double Murder In Rohtak Of Haryana – रोहतक में डबल मर्डर : अंधाधुंध गोलियां चलाकर युवक की हत्या, रोकने गए बुजुर्ग को भी बाइक सवारों ने मार डाला

Published

on

[ad_1]

अमर उजाला ब्यूरो, रोहतक (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Thu, 03 Mar 2022 12:26 AM IST

सार

बाइक सवार युवकों ने सीएससी केंद्र में बैठे ग्राहक पर चार फायर किए। रोकने आए केंद्र संचालक के पिता को भी दो गोलियां मार दी।

ख़बर सुनें

हरियाणा के रोहतक में झज्जर जिले की सीमा से सटे रिटौली गांव में बुधवार शाम सीएससी (कम्यूनिटी सर्विस सेंटर) पर बाइक सवारों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दो लोगों की हत्या कर दी। केंद्र में आए ग्राहक को चार गोलियां मारीं। इसकी वजह उससे आपसी पुरानी रंजिश बताई गई है। जबकि वारदात के बाद भागते समय केंद्र संचालक के पिता को मार डाला। वह उन्हें रोकने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

बुधवार को रिटौली निवासी रोहित (22) गांव के ही सीएससी पर गया था। यहां उसे रुपये जमा कराने थे। इसी दौरान वहां कुछ बाइक सवार युवक हाथों में पिस्तौल व अन्य हथियार लेकर पहुंचे। इनमें से एक ने उनका ध्यान बंटाने के लिए केंद्र संचालक दलबीर से जेल में पैसे भेजने की बात कही।

इस पर उसने मना कर दिया। इतना कहते ही अन्य दो युवकों ने रोहित पर गोलियां बरसा दीं। लहूलुहान हालत में रोहित वहीं गिर पड़ा। केंद्र संचालक व वहां मौजूद एक महिला यह देखकर हतप्रभ रह गए। रोहित को खून में लथपथ देख उसके परिवार का सदस्य सचिन वहीं बेहोश हो गया। वह उसके पीछे ही वहां पहुंचा था।  


रिटौली के सीएससी में डब्ल मर्डर के बाद  मौके पर घटना की जानकारी देते ग्रामीण। अमर उजाला

इधर, रोहित को गोलियां मारने के बाद भाग रहे आरोपियों को देख केंद्र संचालक दलबीर के पिता राजेंद्र (60) ने पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी। इसके बाद वे झज्जर की ओर भाग निकले। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची।


रिटौली गांव में दोहरे हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम घटना की जानकारी लेती। अमर उजाला

इन्होंने मौके से साक्ष्य जुटाते हुए कार्रवाई शुरू की। एसपी उदय सिंह मीणा व एएसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने भी घटनास्थल का दौरा किया व लोगों से बातचीत कर उचित कार्रवाई का विश्वास दिलाया। देर रात तक पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी। परिजनों ने गांव के कुछ लोगों के साथ कुछ बाहरी लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

विस्तार

हरियाणा के रोहतक में झज्जर जिले की सीमा से सटे रिटौली गांव में बुधवार शाम सीएससी (कम्यूनिटी सर्विस सेंटर) पर बाइक सवारों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दो लोगों की हत्या कर दी। केंद्र में आए ग्राहक को चार गोलियां मारीं। इसकी वजह उससे आपसी पुरानी रंजिश बताई गई है। जबकि वारदात के बाद भागते समय केंद्र संचालक के पिता को मार डाला। वह उन्हें रोकने का प्रयास कर रहा था। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

बुधवार को रिटौली निवासी रोहित (22) गांव के ही सीएससी पर गया था। यहां उसे रुपये जमा कराने थे। इसी दौरान वहां कुछ बाइक सवार युवक हाथों में पिस्तौल व अन्य हथियार लेकर पहुंचे। इनमें से एक ने उनका ध्यान बंटाने के लिए केंद्र संचालक दलबीर से जेल में पैसे भेजने की बात कही।

इस पर उसने मना कर दिया। इतना कहते ही अन्य दो युवकों ने रोहित पर गोलियां बरसा दीं। लहूलुहान हालत में रोहित वहीं गिर पड़ा। केंद्र संचालक व वहां मौजूद एक महिला यह देखकर हतप्रभ रह गए। रोहित को खून में लथपथ देख उसके परिवार का सदस्य सचिन वहीं बेहोश हो गया। वह उसके पीछे ही वहां पहुंचा था।  



रिटौली के सीएससी में डब्ल मर्डर के बाद  मौके पर घटना की जानकारी देते ग्रामीण। अमर उजाला

इधर, रोहित को गोलियां मारने के बाद भाग रहे आरोपियों को देख केंद्र संचालक दलबीर के पिता राजेंद्र (60) ने पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने उसे भी गोली मार दी। इसके बाद वे झज्जर की ओर भाग निकले। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची।



रिटौली गांव में दोहरे हत्याकांड के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम घटना की जानकारी लेती। अमर उजाला

इन्होंने मौके से साक्ष्य जुटाते हुए कार्रवाई शुरू की। एसपी उदय सिंह मीणा व एएसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने भी घटनास्थल का दौरा किया व लोगों से बातचीत कर उचित कार्रवाई का विश्वास दिलाया। देर रात तक पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी। परिजनों ने गांव के कुछ लोगों के साथ कुछ बाहरी लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।

रिटौली में दोहरा हत्याकांड हुआ है। यह मामला दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। मामले की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। -उदय सिंह मीणा, पुलिस अधीक्षक। 

[ad_2]

Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Categories