कोरोना काल में लोगों के बीच लोकप्रिय हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अब मनोरंजन का एक महत्वपूर्ण साधन बन चुके है। टेलीविजन और थिएटर के बाद अब लोगों पर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का जादू सर चढ़कर बोल रहा है। यही वजह है कि दर्शक अलग-अलग प्लेटफार्म पर कई सारी सीरीज और फिल्में देखना पसंद कर रहे हैं। ऐसे में मेकर्स भी दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए लगातार तरह-तरह के कंटेंट दर्शकों से आगे परोस रहे हैं। लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई ऐसी वेब सीरीज मौजूद हैं, जिन्हें आप बिना किसी सब्सक्रिप्शन के फ्री में देख सकते हैं। अगर आप भी रोमांटिक कहानियों के शौकीन हैं तो एम एक्स प्लेयर और जियो सिनेमा पर इन वेब सीरीज का फ्री में आनंद उठा सकते हैं।
फ्लेम्स
एम एक्स प्लेयर पर मौजूद वेब सीरीज फ्लेम्स में पहले प्यार की कहानी दिखाई गई है। इस सीरीज में रित्विक सहोर और तान्या मानिकतला स्टूडेंट का किरदार निभाते नजर आए हैं। इस सीरीज को आईएमडीबी की 9.3 रेटिंग मिली है।