Hindi
Russia Ukraine War: Us May Provide Soviet Era Fighter Jets From Poland To Ukraine – Russia Ukraine War: अमेरिका यूक्रेन को मुहैया करा सकता है पोलैंड के सोवियत युग के लड़ाकू विमान
[ad_1]
एजेंसी, वाशिंगटन।
Published by: देव कश्यप
Updated Mon, 07 Mar 2022 03:20 AM IST
सार
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हाल ही में अमेरिकी सांसदों से और सैन्य मदद खासकर रूस निर्मित लड़ाकू विमानों की मांग की थी। उनका कहना था कि यूक्रेनी पायलट रूस निर्मित विमानों को उड़ाने में अभ्यस्त हैं, ऐसे में जंग के बीच रूसी विमान मिलने से जंग में फायदा होगा। जेलेंस्की की मांग पर व्हाइट हाउस का कहना है कि इस बारे में पोलैंड से चर्चा की जा रही है कि वह यूक्रेन को अपने सोवियत युग के लड़ाकू विमान दे और इसके बदले में अमेरिका उसे एफ-16 लड़ाकू विमान देगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
दरअसल, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने हाल ही में अमेरिकी सांसदों से और सैन्य मदद खासकर रूस निर्मित लड़ाकू विमानों की मांग की थी। उनका कहना था कि यूक्रेनी पायलट रूस निर्मित विमानों को उड़ाने में अभ्यस्त हैं, ऐसे में जंग के बीच रूसी विमान मिलने से जंग में फायदा होगा। जेलेंस्की की मांग पर व्हाइट हाउस का कहना है कि इस बारे में पोलैंड से चर्चा की जा रही है कि वह यूक्रेन को अपने सोवियत युग के लड़ाकू विमान दे और इसके बदले में अमेरिका उसे एफ-16 लड़ाकू विमान देगा लेकिन पोलैंड इसे लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं है।
पोलैंड के राष्ट्रपति एंड्रजेज डुडा ने पिछले हफ्ते ही कहा था कि पोलैंड विमानों की आपूर्ति नहीं करेगा। वहीं रविवार को पोलैंड के प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया कि उनका देश यूक्रेन को अपने विमान नहीं देगा और न ही अपने एयरपोर्ट का इस्तेमाल करने की इजाजत देगा। उनका कहना है कि पोलैंड यूक्रेन की मानवीय मदद कर रहा है। अमेरिका यूक्रेन की सैन्य मदद करने के लिए नाटो के अन्य देशों से भी लगातार बातचीत कर रहा है लेकिन उसका कहना है कि इसका फैसला किसी भी देश का अपना संप्रभु निर्णय होगा न कि नाटो का क्योंकि नाटो रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में सीधे शामिल होने से बचना चाहता है।
माल्दोवा की यात्रा पर पहुंचे अमेरिकी विदेशमंत्री एंटनी जे ब्लिंकेन ने कहा कि उनका देश पोलैंड से लड़ाकू विमानों को यूक्रेन को मुहैया करवाने पर विचार कर रहा है और हम यह भी देख रहे हैं कि इसकी कैसे भरपाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि पोलैंड को अपने विमानों को देने का फैसला लेना चाहिए। हालांकि इसे लेकर कोई समयसीमा तय नहीं की जा सकती पर हम इस पर सक्रियता से काम कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link