Hindi
Ukraine Says Another Cyber Attack Underway As State Websites And Banks Hit News Updates In Hindi – बड़ा संकट: जंग के आसार के बीच यूक्रेन पर हुआ एक और साइबर हमला, सरकारी वेबसाइट और बैंकों पर पड़ा असर
[ad_1]
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कीव
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Wed, 23 Feb 2022 09:58 PM IST
सार
जनवरी में भी यूक्रेन पर एक बड़ा साइबर हमला हुआ था। इसके बाद से देश की कई सरकारी वेबसाइटें बंद हो गई थीं।
ख़बर सुनें
विस्तार
यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि इस सप्ताह हमने ऑनलाइन चेतावनी देखी थी कि हैकर्स सरकारी एजेंसियों, बैंकों व रक्षा क्षेत्र पर बड़ा साइबर हमला करने की तैयारी में थे। ऐसे कई हमलों का सामना करने वाले यूक्रेन ने इसके लिए रूस को जिम्मेदार बताया है।
हालांकि, रूस ने इन साइबर हमलों में अपनी संलिप्तता से साफ इनकार किया है। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्री मिखाइलो फेडोरोव ने कहा, ‘चार बजे के करीब एक और बड़ा डीडीओएस हमला शुरू हुआ। हमारे पास इसको लेकर कई बैंकों से संबंधित डाटा मौजूद है।’
हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन-कौन सी बैंक हमले की चपेट में आई हैं। इसके साथ ही फेडोरोव ने बताया कि इन साइबर हमलों का संसद की वेबसाइट पर भी असर पड़ा है। यहां रक्षा मंत्रालय और दो बैंकों पर भी पिछले सप्ताह साइबर हमले किए गए थे।
[ad_2]
Source link