Connect with us

Hindi

Weather Update: Rain With Hailstorm In Saharanpur Heavy Losses Of Farmers See Photos – तस्वीरें : सहारनपुर में भारी ओलावृष्टि, सड़कों और खेतों में बिछ गई सफेद चादर, इन फसलों को बड़ा नुकसान

Published

on

[ad_1]

सहारनपुर जनपद के बेहट क्षेत्र में गुरुवार की रात पौने नौ बजे तेज हवा व बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि हुई। खेतों में, सड़कों पर और घर-आंगन में ओलों की सफेद चादर सी बिछ गई। ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्र में गेहूं, आम, आलू व गोभी की फसल तहस-नहस हो गई। 

रात के वक्त अचानक आसमान में काले बादल छाने के साथ ही गड़गड़ाहट हुई और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इसी दौरान बारिश के साथ ओले पड़ने शुरू हो गए। 

बताया गया कि 15 मिनट तक जमकर ओलावृष्टि हुई और खेत से लेकर सड़क और घर-आंगन तक में ओलों की एक परत सी बिछ गई। पेड़ों पर पत्ते तक नहीं बचे। 

अचानक मौसम की मार से एक बार फिर किसान बर्बादी की कगार पर पहुंच गया। पहले ही बिना मौसम की बारिश से फसल खराब होने के कगार पर पहुंच गई है, गेहूं की फसल जमीन पर बिछने के साथ ही बर्फ की सफेद चादर से दब गई। 

बेहट फल पट्टी में आम के पेड़ों पर आए बौर को भी काफी नुकसान पहुंचा है। आलू और गोभी की फसल भी खराब हो गई है। 

आम उत्पादकों जहीर अहमद, शफीक कुरैशी, सब्जी उत्पादक किसानों अबरार अहमद, जसबीर सैनी, पवन कांबोज आदि का कहना है कि ओलावृष्टि ने भारी नुकसान किया है।

[ad_2]

Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Categories