Hindi
Russia Attacked Ukraine With Missiles, Essential Goods And Medicines Missing From Shops – तीसरे विश्व युद्ध की आहट : यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें, खंदकों में छिपे नागरिक, दुकानों से जरूरी सामान और दवाइयां गायब
[ad_1]
न्यूयॉर्क टाइम्स न्यूज सर्विस ,कीव।
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 25 Feb 2022 06:41 AM IST
सार
यूक्रेन में किराना दुकानों में खाने-पीने का सामान खत्म हो रहा है। जबकि खारकीव में लोगों की लंबी कतारें शॉपिंग मॉल और दुकानों के बाहर लगी हुई हैं। कीव में दवाई की दुकानों में भी आपूर्ति की कमी हो रही है। अलजजीरा ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को हमले में निशाना बनाया गया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
रूस की लगातार यूक्रेन के कई शहरों पर गोलाबारी जारी है। इनमें खारकीव, ओडेसा व ल्विव शामिल हैं। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कोलेबा ने कहा है पूरे यूक्रेन में सैन्य ठिकानों के आसपास रॉकेटों की बारिश हो रही है। इसका सबसे बुरा असर आम लोगों पर पड़ा है। यूक्रेनी सैन्य ठिकानों के आसपास रहने वाले नागरिकों ने खुद को खंदकों में छिपा लिया है। जबकि कई शहरों में लोगों ने ज्यादातर दुकानों से जरूरी सामान की खरीदी कर ली है।
इस कारण किराना दुकानों में खाने-पीने का सामान खत्म हो रहा है। जबकि खारकीव में लोगों की लंबी कतारें शॉपिंग मॉल और दुकानों के बाहर लगी हुई हैं। कीव में दवाई की दुकानों में भी आपूर्ति की कमी हो रही है। अलजजीरा ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को हमले में निशाना बनाया गया है। ऐसे में डर है कि यदि ये हमले कुछ दिन और जारी रहे तो हालात बिगड़ जाएंगे।
भुखमरी और लूटपाट की आशंका
यूक्रेन में जिस तरह से गोलाबारी चल रही है उसे देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि यदि जंग कुछ दिन और चली तो देश के सामने भुखमरी के हालात पैदा हो सकते हैं। उधर, कई दुकानों में सामान की किल्लत पहले ही दिन शुरू हो गई है। ऐसे में यहां लूटपाट की भी आशंकाएं हैं। जबकि शहरों में पुलिस को सुरक्षा बलों के रूप में लेने के कारण कानून-व्यवस्था की स्थिति भी बेहद खराब है।
नागरिक उड़ानों के लिए यूक्रेन और पड़ोसियों ने बंद की हवाई सीमाएं
यूक्रेन ने रूसी हमलों के बाद बृहस्पतिवार को नागरिक उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है, जबकि यूरोप के विमानन नियामक ने सीमावर्ती क्षेत्रों में उड़ान केे खतरे देखते हुए चेतावनी जारी की है। यूक्रेन के दक्षिण-पश्चिम मोल्दोवा ने भी अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है जबकि उत्तर में बेलारूस ने कहा है कि रूसी सैन्य अभियान के समर्थन में वह अपने क्षेत्र से नागरिक उड़ानें रोक रहा है।
यूक्रेनी स्टेट एयर ट्रैफिक सर्विसेस इंटरप्राइज ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि देश का हवाई क्षेत्र नागरिक उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार्वे ने बताया कि तेल अवीव से टोरंटो के लिए एक उड़ान वापस करनी पड़ी जबकि वारसॉ से कीव के लिए एक पोलिश एयरलाइंस की उड़ान वापस लौट आई।
[ad_2]
Source link