Hindi
232 Old Bomb Shells Found In Ambala District Of Haryana – हरियाणा में 232 बम शैल मिले: बेगना नदी किनारे जंगल में मिला जखीरा, इलाके में हड़कंप, बम निरोधक टीम ने जांच की
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, शहजादपुर (हरियाणा)
Published by: ajay kumar
Updated Sat, 26 Feb 2022 12:07 AM IST
सार
थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि बरामद बमों को कब्जे में लिया गया है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि जंगल में बमों का जखीरा कहां से आया। इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ख़बर सुनें
विस्तार
जानकारी के अनुसार वन विभाग के रखवाले हरकिरत ने शुक्रवार को जंगल में पड़े प्लास्टिक के कट्टों से ढके मोटे-मोटे लोहे के पुराने टुकड़ों को देखा, जिसकी सूचना उसने अपने अधिकारियों को दी। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो उन्हें बम होने का संदेह हुआ। इस पर थाना प्रभारी शहजादपुर राजेश कुमार ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। साथ ही बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुलाया गया।
सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। जांच करने पर प्रथमदृष्टया यह पुराने जंग लगे हुए बम शैल बताए जा रहे हैं। यह प्लास्टिक के पुराने थैलों के नीचे रखे थे, जिनमें से कुछ बाहर निकल गए थे। बम निरोधक दस्ते ने सावधानी से सभी बम शैल को बाहर निकाला, जिसके बाद इसकी गिनती की गई। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें आज दोपहर बाद वन विभाग के गार्ड से सूचना मिली थी। इसके बाद वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बम की आशंका होने पर उच्चाधिकारियों के साथ-साथ बम निरोधक दस्ते को सूचना दी।
[ad_2]
Source link