Hindi
Spectrum Auction: 5g Services May Start From August 15, Dot Has Sought Recommendations From Trai Before March – स्पेक्ट्रम नीलामी : 15 अगस्त से शुरू हो सकती हैं 5जी सेवाएं, दूरसंचार विभाग ने ट्राई से मार्च से पहले मांगी सिफारिशें
[ad_1]
एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: योगेश साहू
Updated Sat, 26 Feb 2022 06:34 AM IST
सार
सरकार का इस साल 15 अगस्त तक 5जी सेवाओं की शुरुआत करने का इरादा है। दूरसंचार विभाग 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में जुटा हुआ है। इससे जुड़ी शर्तें एवं प्रावधान ट्राई की अनुशंसा के बाद ही तय होंगे। नीलामी में 526-698 मेगाहर्ट्ज व मिलीमीटर बैंड जैसी नई फ्रीक्वेंसी के लिए मानदंड तय किए जा रहे हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
सरकार का इस साल 15 अगस्त तक 5जी सेवाओं की शुरुआत करने का इरादा है। दूरसंचार विभाग 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में जुटा हुआ है। इससे जुड़ी शर्तें एवं प्रावधान ट्राई की अनुशंसा के बाद ही तय होंगे। नीलामी में 526-698 मेगाहर्ट्ज व मिलीमीटर बैंड जैसी नई फ्रीक्वेंसी के लिए मानदंड तय किए जा रहे हैं।
इसके अलावा 700 मेगाहर्ट्ज, 800, 900, 1800, 2100, 2300, 2500 व 3300-3670 मेगाहर्ट्ज बैंड के स्पेक्ट्रम के लिए भी बोली लगाई जाएंगी। 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी से जुड़े हितधारकों से विमर्श के लिए ट्राई ने हाल ही में चर्चा आयोजित की थी। इसके बाद दूरसंचार नियामक अपनी अनुशंसाओं को अंतिम रूप देने में जुट गया है।
[ad_2]
Source link