Hindi
Anand Mahindra Shares An Advertisement Of Jeep Price Reduce In 1960 Calling It Good Old Days – Jeep: 1960 में इतने रुपये में आती थी जीप, आनंद महिंद्रा ने साझा की ‘पुराने शानदार दिनों’ की याद
[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Sun, 06 Mar 2022 05:35 PM IST
सार
ट्विटर पर खासे सक्रिय रहने वाले प्रख्यात कारोबारी आनंद महिंद्रा ने अपनी कंपनी के सबसे लोकप्रिय वाहनों में से एक जीप का एक दशकों पुराना विज्ञापन साझा किया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
आनंद महिंद्रा ने लिखा,’एक मित्र ने, जिनका परिवार दशकों से हमारे वाहनों का वितरण कर रहा है, अपने आर्काइव से यह (विज्ञापन की तस्वीर) निकाला है। वो शानदार पुराने दिन… जब कीमतें सही दिशा में जा रही थीं।’ यह विज्ञापन साल 1960 का है।
यह जीप की कीमतों में कमी की जानकारी देने वाला विज्ञापन था। इसके अनुसार कंपनी के ‘विलिस मॉडल सीजे 3बी जीप’ की कीमत में 200 रुपये की कटौती की गई थी। इसकी नई कीमत 12,241 रुपये थी। इस ट्वीट पर अभी तक हजारों की संख्या में लाइक आ चुके हैं।
A good friend, whose family has been distributing our vehicles for decades fished this out from their archives. Aaah the good old days…when prices headed in the right direction! pic.twitter.com/V69sMaM98X
— anand mahindra (@anandmahindra) March 6, 2022
जीप सीजे-3बी का उत्पादन 15 साल तक (साल 1949 से साल 1964 तक) हुआ था। साल 1968 तक इस मॉडल की एक लाख 55 हजार जीप बिक चुकी थीं।
[ad_2]
Source link