Hindi
Bharatpe Sacks Cofounder Ashneer Grover Wife Madhuri Jain Amid Charges Of Financial Fraud – भारत-पे विवाद: को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर की पत्नी बर्खास्त, माधुरी के पास मौजूद शेयर भी किए गए निरस्त
[ad_1]
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Wed, 23 Feb 2022 05:57 PM IST
सार
BharatPe sacks Ashneer Grover’s wife Madhuri Jain: फिनटेक कंपनी भारतपे ने बुधवार को एक बडा फैसला लेते हुए को-फाउंडर और प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर की पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर को बर्खास्त कर दिया। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि माधुरी पर पर्सनल ब्यूटी ट्रीटमेंट, इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की खरीद और अमेरिका व दुबई की पारिवारिक यात्रा के लिए कंपनी के कोष का इस्तेमाल करने का आरोप है। उन्होंने खर्च की फर्जी रसीदें पेश कीं थीं।
ख़बर सुनें
विस्तार
खर्च की फर्जी रसीदें पेश कीं
रिपोर्ट में कहा गया है कि कथित तौर पर माधुरी ने अपने निजी स्टाफ को भुगतान भी कंपनी के खातों से ही किया था और परिचित लोगों से फर्जी रसीदें बनवाकर पेश कीं थीं। भारतपे के प्रवक्ता ने माधुरी की बर्खास्तगी की खबर पर मुहर लगाते हुए कहा है कि माधुरी जैन ग्रोवर की सेवाएं खत्म की जा चुकी हैं। इस बारे में फिलहाल तक माधुरी जैन ग्रोवर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, कंपनी की ओर से उनकी बर्खास्तगी की वजह का जिक्र नहीं किया गया है।
माधुरी के पास मौजूद शेयर निरस्त
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अश्नीर ग्रोवर की पत्नी के खिलाफ यह कार्रवाई बाहरी एजेंसी द्वारा की गई समीक्षा के आधार पर हुई है। इसमें बताया गया कि माधुरी के पास मौजूद शेयरों को भी निरस्त करने का फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि अशनीर ग्रोवर को कोटक महिंद्रा बैंक के एक कर्मचारी के साथ अभद्र भाषा के इस्तेमाल करने के मामले में लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया था। उनकी पत्नी पर वित्तीय अनियमितताओं का शक था और इस मामले की समीक्षा के बाद यह कार्रवाई की गई है।
[ad_2]
Source link