Connect with us

Hindi

British Queen Elizabeth Second Picks Windsor Castle Over Buckingham Palace As Permanent Home News In Hindi – ब्रिटेन: अब बकिंघम पैलेस में नहीं रहेंगी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, विंडसर कैसल को चुना स्थाई आवास

Published

on

[ad_1]

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Sun, 06 Mar 2022 09:53 PM IST

सार

बकिंघम पैलेस वर्ष 1837 से ही ब्रिटिश शाही घराने का आधिकारिक आवास रहा है। कोरोना की पहली लहर के बाद से महारानी विंडसर कैसल में ही रह रही हैं।

ख़बर सुनें

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने स्ईयी आवास के तौर पर लंदन के बकिंघम पैलेस के स्थान पर बर्कशायर स्थित विंडसर कैसल का चयन किया है। रविवार को एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई। 

साल 2020 में कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर के बाद महारानी को विंडसर कैसल में पृथकवास के लिए रखा गया था। तब से वहीं रह रही हैं। इससे पहले वह सप्ताह के अंत में ही इस कैसल में जाया करती थीं। 

अब महारानी ने विंडसर कैसल को अपना स्थाई आवास और मुख्य कार्यालय के तौर पर प्रमुखता दी है। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने 70 साल के शाही कार्यकाल का अधिकांशष समय बकिंघम पैलेस में गुजारा है।

संडे टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार सूत्र ने बताया है कि हाल ही में कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद अब महारानी भविष्य की अपनी जिम्मेदारियां विंडसर कैसल से ही निभाएंगी। ताकि उनको ज्यादा यात्रा न करनी पड़े।

विस्तार

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने स्ईयी आवास के तौर पर लंदन के बकिंघम पैलेस के स्थान पर बर्कशायर स्थित विंडसर कैसल का चयन किया है। रविवार को एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई। 

साल 2020 में कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर के बाद महारानी को विंडसर कैसल में पृथकवास के लिए रखा गया था। तब से वहीं रह रही हैं। इससे पहले वह सप्ताह के अंत में ही इस कैसल में जाया करती थीं। 

अब महारानी ने विंडसर कैसल को अपना स्थाई आवास और मुख्य कार्यालय के तौर पर प्रमुखता दी है। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अपने 70 साल के शाही कार्यकाल का अधिकांशष समय बकिंघम पैलेस में गुजारा है।

संडे टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार सूत्र ने बताया है कि हाल ही में कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद अब महारानी भविष्य की अपनी जिम्मेदारियां विंडसर कैसल से ही निभाएंगी। ताकि उनको ज्यादा यात्रा न करनी पड़े।

[ad_2]

Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Categories