Hindi
Canadian Lawmaker Said Difference Between Swastika And Nazi Symbol Hakenkreuz Should Be Clear – विवाद : कनाडाई सांसद ने कहा- ‘स्वास्तिक’ और नाजी प्रतीक ‘हकेनक्रेज’ के बीच अंतर स्पष्ट हो

[ad_1]
एजेंसी, वाशिंगटन।
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 04 Mar 2022 12:56 AM IST
सार
अमेरिकी हिंदुओं ने कनाडा में कुछ निहित स्वार्थों के चलते इसे हिंदुओं के खिलाफ नफरत को बढ़ावा देने के अवसर के रूप में इस्तेमाल करने के हालिया प्रयासों की निंदा की
ख़बर सुनें
विस्तार
अमेरिकी हिंदुओं ने कनाडा में कुछ निहित स्वार्थों के चलते इसे हिंदुओं के खिलाफ नफरत को बढ़ावा देने के अवसर के रूप में इस्तेमाल करने के हालिया प्रयासों की निंदा की थी।
कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने कहा, विभिन्न धार्मिक आस्थाओं वाले दस लाख से अधिक कनाडाई और विशेष रूप से कनाडा के हिंदू के रूप में मैं इस सदन के सदस्यों और देश के सभी लोगों से हिंदुओं के पवित्र धार्मिक प्रतीक स्वास्तिक और नफरत के नाजी प्रतीक के बीच अंतर करने का आह्वान करता हूं। नाजी प्रतीक को जर्मन में ‘हकेनक्रेज’ या अंग्रेजी में ‘हुक्ड क्रॉस’ कहा जाता है।
उन्होंने कहा, हिंदू धर्म के इस प्राचीन और अत्यंत शुभ प्रतीक का इस्तेमाल आज भी हमारे हिंदू मंदिरों में, हमारे धार्मिक और सांस्कृतिक अनुष्ठानों में, हमारे घरों के प्रवेश द्वारों पर तथा हमारे दैनिक जीवन में किया जाता है। इसकी तुलना नाजी प्रतीक से ना करें।
[ad_2]
Source link