Hindi
Delhi Rise 13 Perscent Crime in 2021 As Compared To 2020 Rakesh Asthana Said Case Recorder Due To Corona – कैपिटल में बढ़ा क्राइम ग्राफ: 13 फीसदी मामले बढ़े, पुलिस आयुक्त बोले- कोरोना की वजह से अपराधियों के हौंसले हुए बुलंद
[ad_1]
पीटीआई, नई दिल्ली
Published by: सुशील कुमार
Updated Thu, 24 Feb 2022 04:55 PM IST
सार
2020 के मुकाबले साल 2021 में 13 प्रतिशत अपराध की संख्या में वृद्धि हुई है। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने इस मामले में गुरुवार को कहा कि कोरोना महामारी के चलते 2020 में कम केस दर्ज हुई थी।
ख़बर सुनें
विस्तार
2020 के मुकाबले साल 2021 में 13 प्रतिशत अपराध की संख्या में वृद्धि हुई है। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने इस मामले में गुरुवार को कहा कि कोरोना महामारी के चलते 2020 में कम केस दर्ज हुए थे। जिसके चलते कम मामले सामने आए थे। 2021 में अधिक मामले दर्ज हुए हैं, इस वजह से अपराध की संख्या में वृद्धि हुई है।
आंकड़े के अनुसार, 2020 में 2,66,070 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं 2021 में 3,06,389 मामले सामने आए थे। वहीं, पिछले साल 5,413 की तुलना में 2021 में 5,740 जघन्य अपराध के मामले दर्ज किए गए थे। पुलिस ने कहा कि 2021 में लगभग 70 प्रतिशत अपराध डकैती और चोरी के थे।
2020 में झपटमार के 7,965 मामले सामने आए थे और 2021 में 9,383 मामले दर्ज किए गए, जो 15 प्रतिशत की वृद्धि थी। गिरफ्तारी के मामले में भी 13 फीसदी का इजाफा हुआ है। पुलिस ने कहा कि 2021 में वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ अपराध में 9 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। 2021 में कुल 41,113 ऐसे मामले दर्ज किए गए थे।
[ad_2]
Source link