Hindi
Drone Seen In Arnia Area Of India-pakistan International Border, Bsf Is Investigating – जम्मू-कश्मीर: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अरनिया इलाके में मंडराता दिखा ड्रोन, सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान
[ad_1]
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: विमल शर्मा
Updated Thu, 24 Feb 2022 11:10 AM IST
सार
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन दिखाई देने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। लोगों ने बताया कि इससे पहले भी इलाके में इस प्रकार की घटनाएं सामने आई हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
वीरवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीओपी बिक्रम और जबोवाल के बीच ड्रोन दिखाई देने के बाद देखा गया सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उस पर फायरिंग की। इसके बाद ड्रोन गायब हो गया। इससे पहले दोमाना के पौनी चक इलाके में सात जनवरी को ड्रोन मिला था।
पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी थी। ड्रोन मिलने के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसकी मदद से कोई हथियार या नशीला पदार्थ तो नहीं गिराया गया। पाकिस्तान से लगती 198 किलोमीटर लंबी सीमा पर रहने वाले लोग पाकिस्तान की ओर से ड्रोन गतिविधियों पर पैनी नजर रखकर बीएसएफ की सहायता कर रहे हैं।
बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर ड्रोन गतिविधियों के विभिन्न पहलुओं पर 140 से अधिक ड्रोन जागरूकता कार्यक्रम (डीएपी) आयोजित करके लोगों को प्रशिक्षित किया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते आरएस पुरा, अखनूर और अरनिया सेक्टर में सीमावर्ती बस्तियों में एक अभियान के रूप में ड्रोन गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया गया।
[ad_2]
Source link