Hindi
Election Commission Will Organize Virtual International Visitor Program Today – आईईवीपी-2022: निर्वाचन आयोग आज करेगा वर्चु्अल इंटरनेशनल विजिटर प्रोग्राम का आयोजन
[ad_1]
सार
आईईवीपी-2022 निर्वाचन आयोग को चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी बेहतरीन परिपाटियों और अनुभवों को साझा करने का भी अवसर प्रदान करेगा।
ख़बर सुनें
विस्तार
बयान के अनुसार अंतरराष्ट्रीय पहुंच और चुनाव प्रबंधन निकायों को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की चुनावी व्यवस्था और प्रक्रिया से परिचित करवाने की पहल के तहत यह आयोजन एक अहम घटक है। बयान में कहा गया कि आईईवीपी-2022 निर्वाचन आयोग को चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी बेहतरीन परिपाटियों और अनुभवों को साझा करने का भी अवसर प्रदान करेगा।
इसके मुताबिक निर्वाचन आयोग के पास यह भी साझा करने का अवसर होगा कि उसने कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए किस तरह के कदम उठाए। गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव में कुल 18.34 करोड़ मतदाता हैं। गोवा, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर में मतदान खत्म हो चुका है।
दुनिया के 26 देशों से 135 से अधिक प्रतिनिधि होंगे शामिल
दुनियाभर के 26 से अधिक देशों के 135 से अधिक प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, बहामास, भूटान, क्रोएशिया, इथियोपिया, फिजी, जॉर्जिया, गिनी, गुयाना, केन्या, लाइबेरिया, मालदीव, मॉरीशस, माल्दोवा, मंगोलिया, म्यांमार, फिलीपीन, रोमानिया व अन्य शामिल हैं।
चार अंतरराष्ट्रीय संगठन भी कार्यक्रम ले रहे भाग
इस कार्यक्रम में चार अंतरराष्ट्रीय संगठन हिस्सा ले रहे हैं जिसमें अंतरराष्ट्रीय आइडिया, अंतरराष्ट्रीय चुनाव प्रणाली संघ (आईएफईएस) और विश्व चुनाव निकाय संघ (ए-वेब) शामिल हैं। बयान में कहा गया कि 20 देशों के भारत में स्थित राजदूतों, उच्चायुक्तों व अन्य को भी आमंत्रित किया गया है।
[ad_2]
Source link