[ad_1]
विश्वास भारद्वाज, शिमला
Published by: Krishan Singh
Updated Thu, 03 Mar 2022 01:57 AM IST
सार
शिमला आने वाले सैलानी और स्थानीय लोग हेलीकॉप्टर जॉय राइड के जरिये हवा में उड़ने का आनंद ले सकेंगे। जॉय राइड के दौरान सैलानी शिमला की खूबसूरत वादियों के अलावा शिमला शहर का बर्ड आई व्यू, तारादेवी की चोटी और छराबड़ा का जंगल देख पाएंगे।
हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर की खूबसूरत वादियों का नजारा अब सैलानी आसमान से भी देख सकेंगे। बंगलूरू और अहमदाबाद की तर्ज पर शिमला में हेलीकॉप्टर जॉय राइड शुरू करने की तैयारी है। शिमला के संजौली हेलीपोर्ट से यह सुविधा मिलेगी। पर्यटन विभाग ने इस समर पर्यटन सीजन में यह सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। सैलानियों को करीब 15 मिनट की राइड के लगभग 1800 रुपये खर्च करने होंगे। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की अनुमति मिलते ही इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
शिमला आने वाले सैलानी और स्थानीय लोग हेलीकॉप्टर जॉय राइड के जरिये हवा में उड़ने का आनंद ले सकेंगे। जॉय राइड के दौरान सैलानी शिमला की खूबसूरत वादियों के अलावा शिमला शहर का बर्ड आई व्यू, तारादेवी की चोटी और छराबड़ा का जंगल देख पाएंगे। जॉय राइड के लिए एक बार में पांच लोग हेलीकॉप्टर में सवार हो सकेंगे। सैलानियों को पर्यटन विभाग की वेबसाइट के जरिये भी हेलीकॉप्टर जॉय राइड की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने की योजना है।
संजौली हेलीपोर्ट से शुरू होगी जॉय राइड : अमित
पर्यटन विभाग के निदेशक अमित कश्यप निदेशक ने कहा कि संजौली हेलीपोर्ट से हेलीकॉप्टर जॉय राइड शुरू करने की तैयारी है। 15 मिनट की राइड के करीब 1800 रुपये चुकाने होंगे। हेलीपोर्ट पर हॉट एयर बैलून की उड़ान शुरू करने की भी योजना है। इस समर टूरिस्ट सीजन में दोनों सेवाएं शुरू करने प्रयास किया जा रहा है।
हॉट एयर बैलून भी उड़ेगा
संजौली हेलीपोर्ट से समर टूरिस्ट सीजन में हॉट एयर बैलून की उड़ान शुरू करने की भी योजना है। यह बैलून 500 से 800 फीट की ऊंचाई तक उड़ेगा। एक बार में 10 से 15 लोग इसमें उड़ान भर सकेंगे। 200 रुपये कस टिकट होगा। उड़ान की अवधि करीब 20 से 25 मिनट रहेगी। हॉट एयर बैलून से सैलानी पूरे शहर का नजारा देख सकेंगे। इसे उड़ाने के लिए प्रशिक्षित पायलटों को बुलाया जाएगा। सुरक्षित उड़ान के लिए बैलून की रस्सी का एक सिरा जमीन से बंधा रहेगा।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर की खूबसूरत वादियों का नजारा अब सैलानी आसमान से भी देख सकेंगे। बंगलूरू और अहमदाबाद की तर्ज पर शिमला में हेलीकॉप्टर जॉय राइड शुरू करने की तैयारी है। शिमला के संजौली हेलीपोर्ट से यह सुविधा मिलेगी। पर्यटन विभाग ने इस समर पर्यटन सीजन में यह सेवा शुरू करने की योजना बनाई है। सैलानियों को करीब 15 मिनट की राइड के लगभग 1800 रुपये खर्च करने होंगे। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की अनुमति मिलते ही इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
शिमला आने वाले सैलानी और स्थानीय लोग हेलीकॉप्टर जॉय राइड के जरिये हवा में उड़ने का आनंद ले सकेंगे। जॉय राइड के दौरान सैलानी शिमला की खूबसूरत वादियों के अलावा शिमला शहर का बर्ड आई व्यू, तारादेवी की चोटी और छराबड़ा का जंगल देख पाएंगे। जॉय राइड के लिए एक बार में पांच लोग हेलीकॉप्टर में सवार हो सकेंगे। सैलानियों को पर्यटन विभाग की वेबसाइट के जरिये भी हेलीकॉप्टर जॉय राइड की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाने की योजना है।
संजौली हेलीपोर्ट से शुरू होगी जॉय राइड : अमित
पर्यटन विभाग के निदेशक अमित कश्यप निदेशक ने कहा कि संजौली हेलीपोर्ट से हेलीकॉप्टर जॉय राइड शुरू करने की तैयारी है। 15 मिनट की राइड के करीब 1800 रुपये चुकाने होंगे। हेलीपोर्ट पर हॉट एयर बैलून की उड़ान शुरू करने की भी योजना है। इस समर टूरिस्ट सीजन में दोनों सेवाएं शुरू करने प्रयास किया जा रहा है।
हॉट एयर बैलून भी उड़ेगा
संजौली हेलीपोर्ट से समर टूरिस्ट सीजन में हॉट एयर बैलून की उड़ान शुरू करने की भी योजना है। यह बैलून 500 से 800 फीट की ऊंचाई तक उड़ेगा। एक बार में 10 से 15 लोग इसमें उड़ान भर सकेंगे। 200 रुपये कस टिकट होगा। उड़ान की अवधि करीब 20 से 25 मिनट रहेगी। हॉट एयर बैलून से सैलानी पूरे शहर का नजारा देख सकेंगे। इसे उड़ाने के लिए प्रशिक्षित पायलटों को बुलाया जाएगा। सुरक्षित उड़ान के लिए बैलून की रस्सी का एक सिरा जमीन से बंधा रहेगा।
[ad_2]
Source link