Connect with us

Hindi

Himachal Budget Session 2022 Cm Jairam Thakur Present 5th Budget Of His Term As Cm Today Live Updates – Hp Budget 2022: कुपोषण से बच्चों को मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना शुरू होगी

Published

on

[ad_1]

12:01 PM, 04-Mar-2022

मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना शुरू होगी

कुपोषण से बच्चों को मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना शुरू होगी। इस योजना पर 65 करोड़ रुपये खर्च होंगे। 1000 नए आंगनबाड़ी भवन बनेंगे। मॉडल आगनबाड़ी केंद्र बनेंगे। इन पर 32 करोड़ रुपये खर्च होंगे। अनुसूचित जाति, ओबीसी के लोगों को जो कर्ज वापस करने की स्थिति में नहीं हैं, ऐसे 12 हजार लोगों की कर्ज और जुर्माने की राशि मूलधन से वन टाइम सेटलमेंट की घोषणा। मुख्यमंत्री असहाय बाल पुनर्वास योजना शुरू होगी।

11:51 AM, 04-Mar-2022

सामाजिक सुरक्षा पेंशन की दरें बढ़ाने की घोषणा

वृद्धापेंशन के लिए आयु सीमा घटाकर 60 वर्ष हुई। 60 साल से ऊपर के सब लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी। आय सीमा में पूरी तरह से छूट मिलेगी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन 40 हजार नए लोगों को मिलेगी। 60 से 69 वर्ष तक के कुष्ठ रोगियों को पेंशन 850 से 1000 रुपये करने की घोषणा। दिव्यांग, विधवाओं, एकल नारियों को पेंशन 1000 से बढ़ाकर 1150 रुपये करने की घोषणा। 70 से अधिक उम्र के बुजुर्गों, 70 फीसदी से अधिक विकलांगों को पेंशन 1500 से 1700 रुपये की करने की घोषणा। 

11:40 AM, 04-Mar-2022

दूध के खरीद दाम 2 रुपये बढ़ाने की घोषणा

कृषि क्षेत्र के लिए बजट में 583 करोड़ का प्रावधान। किसानों को मक्की और गेहूं के गुणवत्ता बीज के लिए 3 करोड़ रुपये का प्रावधान। गोवंश संरक्षण के लिए नया कानून बनाने का विचार किया। मौजूदा कानून को सख्त किया जाएगा। गाय को सड़कों पर छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होगी। गोसदन में प्रत्येक गाय के लिए 500 से बढ़ाकर आर्थिक मदद 700 रुपये की। दूध के खरीद दाम 2 रुपये बढ़ाने की घोषणा की। सीएम ने शेयर बोला-

जब गाय नहीं होगी तो गोपाल नहीं होंगे

इस दुनिया में हम खुशहाल कहां होंगे।

11:20 AM, 04-Mar-2022

विकास निधि की राशि 2 करोड़ रुपये करने की घोषणा

सीएम जयराम ठाकुर ने विधायक क्षेत्र विकास निधि की राशि 2 करोड़ रुपये करने की घोषणा की। विधायक एच्छिक निधि 10 से 12 लाख करने की घोषणा। उज्जवला और गृहिणी योजना में तीन निशुल्क सिलिंडर देने की घोषणा। विधायक क्षेत्र विकास निधि में अब रोपवे भी शामिल होगा। अभी तक पेयजल, सिंचाई, सीवरेज, सड़क, पुल ही शामिल थे। नाबार्ड से विधायक प्राथमिकता योजना से वित्तपोषण करवा सकेंगे। वर्ष 2022-23 के अंत तक 50 हज़ार एकड़ भूमि को प्राकृतिक खेती के तहत लाया जाएगा। 50 हजार किसान पंजीकृत होंगे।

11:07 AM, 04-Mar-2022

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांचवां बजट भाषण सदन में पढ़ना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री की पत्नी साधना बजट भाषण सुनने विधानसभा सदन पहुंची हैं। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप भी वीवीआईपी गैलरी में मौजूद हैं। 

स्पीकर गैलरी में मुख्यमंत्री के ओएसडी, महेंद्र धर्माणी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, एपीएमसी शिमला किन्नौर के अध्यक्ष नरेश शर्मा भी बैठे हैं।

बजट में बढ़ेगा कर्मचारियों का हिस्सा, विकास का भाग घटेगा

इस बार बजट में कर्मचारियों और पेंशनरों के हिस्से का बजट बढ़ जाएगा, जबकि विकास का भाग घट जाएगा। कर्मचारियों और पेंशनरों की यह हिस्सेदारी 60 फीसदी के आसपास रह सकती है। विकास का बजट 35 फीसदी तक घट सकता है।

10:51 AM, 04-Mar-2022

प्रदेश की आर्थिक स्थिति बहुत पतली है। वर्तमान सरकार पर करीब 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ने जा रहा है। आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया जैसे हालात हैं। कोविड ने रही-सही कसर पूरी कर दी है। केंद्र ने राजस्व घाटा अनुदान में कटौती कर दी है। जीएसटी प्रतिपूर्ति भी बंद हो रही है। सरकार को करीब 12 हजार करोड़ रुपये का सीधा नुकसान हो रहा है। ऐसे में सीमित संसाधनों के तहत बतौर वित्त मंत्री मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कैसा बजट पेश करने जा रहे हैं, इस पर सबकी नजरें हैं। 

10:41 AM, 04-Mar-2022

HP Budget 2022: कुपोषण से बच्चों को मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री बाल पोषण योजना शुरू होगी

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चुनावी साल में अपने कार्यकाल का पांचवां बजट पेश करने जा रहे हैं। सीएम सुबह 11 बजे बजट भाषण पढ़ना शुरू करेंगे। जयराम कर्मचारियों, कारोबारियों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों समेत समाज की सभी श्रेणियों पर फोकस करने का प्रयास करेंगे। वार्षिक बजट टैक्स फ्री हो सकता है। सीएम वित्त वर्ष 2022-23 के लिए करीब 55 हजार करोड़ रुपये के बजट अनुमान पेश करेंगे।

[ad_2]

Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Categories