Hindi
Ind Vs Sl 1st Test Day 2 Live Score: India Vs Sri Lanka 1st Test Match Today In Pca Stadium Mohali Latest Updates In Hindi – Ind Vs Sl 1st Test Live: जडेजा ने चौके के साथ पूरा किया अर्धशतक, अश्विन के साथ अहम साझेदारी, भारत का स्कोर 400 के करीब
[ad_1]
09:52 AM, 05-Mar-2022
वॉर्न और मार्श को श्रद्धांजलि
भारत और श्रीलंका की टीम ने आज मैच के दूसरे दिन की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रोड मार्श और शेन वॉर्न के लिए दो मिनट का मौन रखा। दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अपनी बाँहों पर काल पट्टी बांधकर दोनों खिलाड़ियों को श्रद्धांजलि दी है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्श और वॉर्न का शुक्रवार को निधन हो गया था।
09:38 AM, 05-Mar-2022
रविंद्र जडेजा का अर्धशतक
रविंद्र जडेजा ने दिन के दूसरे ही ओवर में चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। जडेजा ने 87 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और बल्ले को तलवार की तरह चलाते हुए अपने मशहूर अंदाज में जश्न मनाया।
09:35 AM, 05-Mar-2022
दूसरे दिन का खेल शुरू
भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं और पारी को आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं श्रीलंका की तरफ से लसिथ एम्बुलदेनिया ने शुरुआत की है।
09:29 AM, 05-Mar-2022
शेन वार्न के निधन से शोक में क्रिकेट जगत
ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वार्न का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। उन्होंने 52 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1001 विकेट लेने वाले वार्न के जाने से क्रिकेट को जगत का बड़ा झटका लगा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी आज मैच से पहले दुःख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और अपनी संवेदना प्रकट की।
“Absolutely devastated to hear the news of Shane Warne passing away. It’s a huge huge loss in our cricketing world. Condolences to his family. His three children and the loved ones.”
Captain @ImRo45 pays tribute to Shane Warne. pic.twitter.com/LrRR7kJeU5
— BCCI (@BCCI) March 5, 2022
09:02 AM, 05-Mar-2022
भारत के पास बड़ा स्कोर बनाने का मौका
भारत के शीर्ष क्रम ने मिलकर पहले दिन 357 रन का स्कोर बनाया और अब उसके नीचले क्रम पर टीम के स्कोर को 400 के पार ले जाने की जिम्मेदारी है। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के बीच सातवें विकेट के लिए 25 रनों की अटूट साझेदारी हो चुकी है। अश्विन 11 गेंदों में 10 और जडेजा 82 गेंदों में 45 रन बनाकर नाबाद हैं।
08:59 AM, 05-Mar-2022
पहले दिन की खास बातें
रोहित शर्मा पहली बार भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वे भारत के 31वें टेस्ट कप्तान बने। उन्होंने पहली पारी में 28 गेंदों में 29 रन बनाये। विराट कोहली 100वां टेस्ट खेल रहे हैं और उन्होंने कल 45 रन की पारी के दौरान अपने 8000 रन पूरे किए। वहीं ऋषभ पंत पांचवीं बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए और 96 रन बनाकर आउट हुए।
08:47 AM, 05-Mar-2022
पहला दिन भारत के नाम रहा
भारत ने शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद उसने हनुमा विहारी (58), ऋषभ पंत (96) की अर्धशतकीय पारियों और विराट कोहली (45) के बाद रविंद्र जडेजा (45*) की नाबाद पारी के दम पर छह विकेट खोकर 357 रन बनाए। हालांकि भारत के लिए पहला दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा। भारत ने पहला सत्र अपने नाम किया तो वहीं दूसरे सेशन में श्रीलंका ने वापसी की। हालांकि तीसरे सेशन में ऋषभ पंत ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया। पहले पंत ने श्रेयस अय्यर के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और फिर रवींद्र जाडेजा के साथ 104 रन जोड़े।
08:38 AM, 05-Mar-2022
IND vs SL 1st Test Live: जडेजा ने चौके के साथ पूरा किया अर्धशतक, अश्विन के साथ अहम साझेदारी, भारत का स्कोर 400 के करीब
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली के पीसीए स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन है और भारत मजबूत स्थिति में है। उसने छह विकेट गंवाकर 357 रन बना लिए हैं।
[ad_2]
Source link