Connect with us

Hindi

Ind Vs Sl 3rd T20 Photo Story Chahal Towel Dance To Venkatesh Catch Moments Of Dharmashala T20 – Ind Vs Sl 3rd T20 Photo Story: मैच के दौरान चहल ने किया टॉवेल डांस, दर्द के बावजूद वेंकटेश ने नहीं छोड़ा कैच

Published

on

[ad_1]

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच भी भारत ने छह विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज भी 3-0 से जीत ली है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में यह भारत की लगातार 12वीं जीत है। टीम इंडिया टी-20 में लगातार सबसे ज्यादा जीत के मामले में अफगानिस्तान के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुकी है। इस मैच में भी भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली और बेहतरीन अर्धशतक लगाया। वहीं चहल जैसे खिलाड़ियों ने मैच के दौरान मस्ती भी की। उन्हें इस मैच में आराम दिया गया था और वे टॉवेल डांस करते दिखे। वहीं वेंकटेश अय्यर ने मुश्किल कैच पकड़कर कप्तान रोहित का दिल जीत लिया। 

तीसरे टी-20 मैच में युजवेन्द्र चहल की रवि बिश्नोई को मौका दिया गया था। बिश्नोई ने अच्छी गेंदबाजी भी की और एक विकेट अपने नाम किया। इस मैच के दौरान चहल ने जमकर मस्ती की। उन्हें टॉवेल के साथ डांस करते देखा गया। चहल के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका दौरे में खराब प्रदर्शन के बाद चहल ने फॉर्म में वापसी की है। उन्होंने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की है। 

तीसरे टी-20 मैच में वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन कैच पकड़कर अपने कप्तान रोहित शर्मा का दिल जीत लिया। प्वाइंट में फील्डिंग कर रहे वेंकटेश के पास तेजी से गेंद पहुंची थी और कैच पकड़ने के प्रयास में गेंद उनके पेट के निचले हिस्से में लगी। वे दर्द से कराहते रहे, लेकिन कैच नहीं छोड़ा। इसके बाद कप्तान रोहित अय्यर के पास पहुंचे और उनसे बातचीत की। हालांकि, अय्यर की यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी और वे बाद में भी फील्डिंग करते रहे। 

तीसरे मैच में भी जडेजा और श्रेयस भारत के लिए मैच खत्म करके नाबाद लौटे। ये दोनों खिलाड़ी तीनों मैचों में नाबाद लौटे हैं। पहले टी-20 में इन्हीं दोनों खिलाड़ियों ने अंत में भारत के लिए रन बनाए थे। हालांकि, जडेजा को ज्यादा गेंद खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन अय्यर ने आखिरी के ओवरों में तूफानी बल्लेबाजी की थी। इसके बाद दूसरे और तीसरे मैच में अय्यर ने जडेजा के साथ मिलकर ही भारत के लिए मैच खत्म किया है। 

तीसरा मैच जीतने के साथ ही भारत ने यह सीरीज 3-0 से जीत ली है। नवंबर 2021 में रोहित शर्मा को भारतीय टी-20 टीम की कमान मिलने के बाद यह तीसरा मौका है, जब भारत ने कोई टी-20 सीरीज 3-0 से जीती है। इससे पहले टीम इंडिया न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज को हरा चुकी है। भारत आईसीसी टी-20 रैंकिंग में भी पहले स्थान पर बना हुआ है। 



[ad_2]

Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Categories