Connect with us

Hindi

Ipl 2022 Chennai Super Kings Is Not In Mumbai Indians Group Know Ipl Format Groups And Team Details – Ipl 2022: मुंबई के ग्रुप में नहीं है चेन्नई, गुजरात और लखनऊ अलग-अलग, जानें किस ग्रुप में कौन-सी टीमें

Published

on

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Fri, 25 Feb 2022 03:58 PM IST

सार

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने गुरुवार (24 फरवरी) को हुई बैठक में आईपीएल 2022 सीजन के संबंध में कई फैसले लिए हैं। मुंबई और पुणे के चार मैदानों पर 70 लीग मैच खेले जाएंगे। आईपीएल ने शुक्रवार को टूर्नामेंट के फॉर्मेट और ग्रुपों के बारे में जानकारी दी।

रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी

रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी
– फोटो : आईपीएल

ख़बर सुनें

विस्तार

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने गुरुवार (24 फरवरी) को हुई बैठक में आईपीएल 2022 सीजन के संबंध में कई फैसले लिए हैं। इस दौरान इस बात पर सहमति बनी है कि मुंबई और पुणे के चार मैदानों पर 70 लीग मैच खेले जाएंगे। आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने गुरुवार को ही टूर्नामेंट के उद्घाटन और फाइनल मैच की तारीखों का एलान कर दिया था। शुक्रवार (25 फरवरी) को आईपीएल ने टूर्नामेंट के लिए इस्तेमाल होने वाले फॉर्मेट और टीमों के ग्रुपों की जानकारी दी है।

खिलाड़ियों को एयरपोर्ट से दूर रखने के लिए 15वां सीजन बायो-बबल में खेला जाएगा। पहला मुकाबला 26 मार्च और फाइनल मैच 29 मई को होगा। मुंबई और पुणे के चार मैदानों पर कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। प्लेऑफ मैचों के लिए फैसला बाद में लिया जाएगा।

खिताब जीतने के आधार पर दो ग्रुपों में टीमों को बांटा गया

10 टीमें कुल 14-14 लीग मैच खेलेगी। लीग राउंड में कुल 70 मैच होंगे और इसके बाद चार प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे। सभी टीमें पांच टीमों के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी। बाकी चार टीमों के खिलाफ एक मैच खेलने का मौका मिलेगा। इसके लिए टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। इसका फैसला आईपीएल खिताब जीतने के आधार पर लिया गया है।

किस ग्रुप में कौन सी टीमें

ग्रुप-ए ग्रुप-बी
मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपरकिंग्स
कोलकाता नाइटराइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद
राजस्थान रॉयल्स  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
दिल्ली कैपिटल्स पंजाब किंग्स
लखनऊ सुपरजाएंट्स गुजरात टाइटन्स

उदाहरण के तौर पर समझें- ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस टीम को कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ दो-दो मैच खेलने होंगे। इसके बाद उसे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ दो मैच खेलने होंगे। बाकी बची चार टीमों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ एक ही मैच में खेलना होगा।

मुंबई इंडियंस को मिलेगा होमग्राउंड का लाभ

सभी टीमें वानखेड़े स्टेडियम और डीवाई स्टेडियम में चार-चार मैच खेलेंगी। ब्रेबोर्न स्टेडियम और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीन-तीन मैच खेलने होंगे। इससे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए एक फ्रेंचाइजी ने कहा था कि मुंबई को वानखेड़े स्टेडियम में खेलने पर होमग्राउंड का लाभ मिलेगा। इसलिए हम इसका विरोध करेंगे। बाद में इनसाइडस्पोर्ट से बातचीत करते हुए बीसीसीआई एक अधिकारी ने बताया था कि मुंबई की टीम वानखेड़े में एक भी मैच नहीं खेलेंगी।

किस मैदान पर कितने आईपीएल मैच

जगह मैदान मैच
मुंबई वानखेड़े स्टेडियम 20
मुंबई डीवाई पाटिल स्टेडियम 20
मुंबई ब्रेबोर्न स्टेडियन 15
पुणे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम 15

[ad_2]

Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Categories