Hindi
Tamil Nadu Urban Local Body Polls All Updates Bjp, Dmk, Aiadmk, Pmk, Ammk, In Vellore Corporation Area, Tiruppur, Nagercoil, Karur – तमिलनाडु निकाय चुनाव: डीएमके का जोरदार प्रदर्शन, अब तक 97 सीटें जीतीं, भाजपा का भी खाता खुला
[ad_1]
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Tue, 22 Feb 2022 06:17 PM IST
सार
तमिलनाडु राज्य चुनाव आयोग(TNSEC) की वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार द्रविड़ मुनेत्र कड़गम(DMK) सबसे आगे चल रही है। वहीं भाजपा का भी खाता खुल गया है। एआईएडीएमके दूसरे स्थान पर चल रही है।
ख़बर सुनें
विस्तार
तमिलनाडु शहरी स्थानीय निकाय चुनाव नतीजे
कुल 200 वार्डों में से 124 वार्डों में परिणाम घोषित: डीएमके- 97, आआईएडीएमके- 12, कांग्रेस- 7, निर्दलीय- 3, सीपीआई-1, सीपीआई(एम)- 2, एमडीएमके – 2 सीटें
डीएमके ने ली जबरदस्त बढ़त
डीएमके 21 निगमों के 77 वार्ड, नगरपालिका के 307 वार्ड और शहरी पंचायत के 1449 वार्ड में आगे चल रही है। इसके अलावा चेन्नई में 50 वार्डों पर आगे है। जबकि AIADMK ने निगमों में 9 वार्ड, नगरपालिका में 90 वार्ड और शहरी पंचायत में 385 वार्डों में बढ़त बना रखा है।
अब तक यहां मिली भाजपा को जीत
तिरुपुर के वार्ड नंबर 9 से भाजपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की। भाजपा प्रत्याशी को 230 मत मिले, जबकि द्रमुक प्रत्याशी को महज 30 मतों के अंतर से जमानत गंवानी पड़ी। करूर जिले में वार्ड नंबर तीन में भाजपा ने जीत दर्ज की। नागरकोइल निगम में वार्ड नंबर 9 में भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली।
तमिलनाडु में कुल 74,416 उम्मीदवार मैदान में थे
तमिलनाडु में 649 शहरी निकायों और 490 शहरी पंचायत, 138 नगरपालिका, 21 निगमों में 12 हजार 838 पदों के लिए चुनाव हुए थे। इस चुनाव में कुल 74,416 उम्मीदवार मैदान में थे।
[ad_2]
Source link