Connect with us

Hindi

Three Mobile Phones Found In Jail In Hisar Of Haryana – हिसार: जेल में सर्च अभियान के दौरान मिले तीन मोबाइल फोन, एक साबुन में छिपाया था तो एक टूथपेस्ट के रैपर में

Published

on

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Mon, 07 Mar 2022 12:29 AM IST

सार

हवालाती ने मोबाइल छिपाने के लिए कपड़े धोने के साबु और टूथपेस्ट के रैपर का प्रयोग किया। वहीं एक मोबाइल पंखे के ऊपर रखा मिला।

ख़बर सुनें

हरियाणा के हिसार में केंद्रीय कारावास एक में सर्च अभियान चलाया गया। जेल अधिकारियों ने रात के समय दो और दिन के समय एक हवालाती से मोबाइल फोन बरामद किया। एक मोबाइल फोन कपड़े धोने की साबुन में जगह बनाकर छिपाया हुआ था। इस संबंध में डीएसपी वरुण की शिकायत पर हवालाती भवानी और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

सिविल लाइन पुलिस थाना में दी शिकायत में केंद्रीय कारावास एक के डीएसपी वरुण ने बताया कि चार मार्च की रात करीब साढ़े दस बजे डीएसपी राजेश कुमार, सहायक जेल अधीक्षक कुलदीप, सुमित कुमार और प्रदीप के नेतृत्व में कारावास में सर्च अभियान चलाया गया।

ब्लॉक दस के कमरा नंबर तीन में एक पंखे के ऊपर मोबाइल फोन रखा हुआ था। इसके बाद ब्लॉक 13 में सर्च अभियान चलाया। कमरा नंबर दो के बाथरूम में एक कपड़े धोने की साबुन में एक मोबाइल फोन मिला। अगले दिन सुबह फिर से अभियान चलाया गया। ब्लॉक नंबर दो के पीछे एक हवालाती भवानी की तलाशी ली तो उसके पास एक टूथपेस्ट का रैपर मिला, जिसमें मोबाइल छिपाया हुआ था। 

जेल मंत्री ने किया था दौरा 
गत दिवस जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला शहर पहुंचे थे। अपने दौरे के दौरान उन्होंने केंद्रीय कारावास एक का निरीक्षण भी किया था।

विस्तार

हरियाणा के हिसार में केंद्रीय कारावास एक में सर्च अभियान चलाया गया। जेल अधिकारियों ने रात के समय दो और दिन के समय एक हवालाती से मोबाइल फोन बरामद किया। एक मोबाइल फोन कपड़े धोने की साबुन में जगह बनाकर छिपाया हुआ था। इस संबंध में डीएसपी वरुण की शिकायत पर हवालाती भवानी और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। 

सिविल लाइन पुलिस थाना में दी शिकायत में केंद्रीय कारावास एक के डीएसपी वरुण ने बताया कि चार मार्च की रात करीब साढ़े दस बजे डीएसपी राजेश कुमार, सहायक जेल अधीक्षक कुलदीप, सुमित कुमार और प्रदीप के नेतृत्व में कारावास में सर्च अभियान चलाया गया।

ब्लॉक दस के कमरा नंबर तीन में एक पंखे के ऊपर मोबाइल फोन रखा हुआ था। इसके बाद ब्लॉक 13 में सर्च अभियान चलाया। कमरा नंबर दो के बाथरूम में एक कपड़े धोने की साबुन में एक मोबाइल फोन मिला। अगले दिन सुबह फिर से अभियान चलाया गया। ब्लॉक नंबर दो के पीछे एक हवालाती भवानी की तलाशी ली तो उसके पास एक टूथपेस्ट का रैपर मिला, जिसमें मोबाइल छिपाया हुआ था। 

जेल मंत्री ने किया था दौरा 

गत दिवस जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला शहर पहुंचे थे। अपने दौरे के दौरान उन्होंने केंद्रीय कारावास एक का निरीक्षण भी किया था।

[ad_2]

Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Categories