Hindi
Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy Claims: If An Explosion Or Leak Occurs In Zaporizhzhia Nuclear Plant, Entire Continent May Have To Be Evacuated, It Will Be The End Of Europe, Crisis – यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की का दावा : परमाणु संयंत्र में विस्फोट या रिसाव का मतलब पूरे यूरोप में कायमत, महाद्वीप खाली कराना पड़ेगा
[ad_1]
सार
यूक्रेन पर रूसी हमले में हजारों अपार्टमेंट तबाह होने के बाद लाखों लोग बेघर हो चुके हैं और दस लाख यूक्रेनी तो देश छोड़ चुके हैं। उस पर भी जैपोरिझिया परमाणु संयंत्र पर रूसी बमबारी ने बेहद खतरनाक हालात उत्पन्न कर दिये हैं। हमले के बाद संयंत्र के एक हिस्से में लगी आग के बाद और रिएक्टरों को ठंडा रखने की प्रक्रिया के बाधा आने के बाद विकिरण फैलने का खतरा है। संयंत्र में धमाका हुआ तो समूचे यूरोप के विनाश का खतरा बताया जा रहा है।
ख़बर सुनें
विस्तार
निकटवर्ती शहर नेहोदर के मेयर दिमित्रो ओर्लोव का दावा है कि रूसी सेना के संयंत्र के निकट पहुंचने के बाद धमाके सुने गए। बाद में दिमित्रो को रूसी सेना ने बंधक बना लिया। जैपोरिझिया परमाणु संयंत्र के प्रवक्ता आंद्रेई तुज ने बताया कि एक रिएक्टर को नुकसान हुआ, हालांकि खतरा नहीं है। लेकिन परमाणु विशेषज्ञ इसे लेकर सजग हो गए हैं, उन्होंने बताया, यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र पर हमला खतरनाक हालात पैदा कर सकता है।
निरीक्षण करने दे रूस…
बाइडन ने रूस से आग्रह किया है कि वह विशेषज्ञों को संयंत्र का निरीक्षण करने दे।
पावर प्लांट नष्ट किया…
रूस के हवाई हमले में ओखताइर्का में एक बिजली उत्पादन संयंत्र नष्ट हुआ है। यहां 70 से अधिक यूक्रेनी सैनिक हमलों में मारे गए हैं।
खतरा : पानी की सप्लाई रुकी तो होगा धमाका
संयंत्र में यूरेनियम ईंधन की रॉड को ठंडा करने के लिए पानी पहुंचाया जाता है। अगर बिजली न हो तो डीजल जनरेटर उपयोग करते हैं। जनरेटर बंद हुए या डीजल खत्म हुआ तो पानी की सप्लाई रुकेगी। इससे जापान के फुकुशिमा संयंत्र के समान धमाका संभव है।
सिडनी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डेविड फ्लेचर के अनुसार, रिएक्टर बंद करके भी किसी को बचाया नहीं जा सकेगा। कूलिंग सिस्टम रिएक्टर बंद होने पर भी जरूरी होता है। आईएईए ने कहा, रिएक्टर में क्षति नहीं मिली है। रूस के कब्जे के बाद से यहां रेडियोएक्टिविटी सुरक्षित सीमा में है।
[ad_2]
Source link