#WATCH | Union Minister Piyush Goyal welcomes the Indian nationals safely evacuated from Ukraine at Mumbai airport pic.twitter.com/JGKReJE1ct
— ANI (@ANI) February 26, 2022
[ad_1]
यूक्रेन में फंसे 219 भारतीयों को लेकर पहली निकासी उड़ान आज मुंबई पहुंची। विमान ने आज दोपहर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से उड़ान भरी थी। स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हवाई अड्डा पर मौजूद रहे। इस दौरान छात्रों ने कहा कि वो भारत पहुंचकर बहुत खुश हैं और सरकार की ओर से की गई त्वरित कार्रवाई से संतुष्ट हैं। तस्वीरों और वीडियो में देखें देश पहुंचकर इन्होंने किस तरह अपना भावनाएं जताईं।
यूक्रेन से लौटने पर एक छात्रा ने बताया, हमने देखा कि वहां कैसी स्थिति थी लेकिन भारत सरकार ने इतने कम समय में हमें निकाल कर यहां पहुंचा दिया। भारत के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को निकाला जा रहा है।
[ad_2]
Source link