Connect with us

Hindi

Union Minister Piyush Goyal Welcomes Indian Students Evacuated From Ukraine At Mumbai Airport – फोटो-वीडियो में देखें वतन वापसी: यूक्रेन में फंसे 219 भारतीय छात्र मुंबई पहुंचे, खिल उठे चेहरे, दूसरा बैच भी रवाना

Published

on

[ad_1]

यूक्रेन में फंसे 219 भारतीयों को लेकर पहली निकासी उड़ान आज मुंबई पहुंची। विमान ने आज दोपहर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से उड़ान भरी थी। स्वागत के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल हवाई अड्डा पर मौजूद रहे। इस दौरान छात्रों ने कहा कि वो भारत पहुंचकर बहुत खुश हैं और सरकार की ओर से की गई त्वरित कार्रवाई से संतुष्ट हैं। तस्वीरों और वीडियो में देखें देश पहुंचकर इन्होंने किस तरह अपना भावनाएं जताईं। 

 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, जब से ये संकट शुरू हुआ, प्रधानमंत्री चिंता में थे कि कैसे हमारे बच्चे, हमारे नागरिक सुरक्षित भारत लौट सकें। रूट बनाए गए, आस-पास के देशों के साथ संपर्क किया गया, हेल्पलाइन एक्टिव की गई। संतोष की बात है कि आज हमारे 219 बच्चे भारत पहुंचे हैं। दूसरा बैच भी जल्द दिल्ली पहुंच जाएगा। अब लगातार प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द सभी को वापस लाया जाए। प्रधानमंत्री मोदी लगातार इस कार्यक्रम को मॉनिटर कर रहे हैं। 

 

 

यूक्रेन से लौटे MBBS के एक छात्र ने बताया, मुझे भारत सरकार पर पूरा भरोसा था कि हमें हमारे देश वापस जरूर लाया जाएगा। वहां थोड़ा डर लग रहा था, लेकिन हम भारत वापस आकर बहुत खुश हैं। 

 

 

यूक्रेन से लौटने पर एक छात्रा ने बताया, हमने देखा कि वहां कैसी स्थिति थी लेकिन भारत सरकार ने इतने कम समय में हमें निकाल कर यहां पहुंचा दिया। भारत के ज्यादा से ज्यादा बच्चों को निकाला जा रहा है। 

 

यूक्रेन से लौटी एक छात्रा आकांक्षा रावत ने कहा, मैं वाकई में डर गई थी लेकिन भारत सरकार की बदौलत हम सुरक्षित पहुंच गए। हम सबसे पहले बचाए गए। सरकार ने कुछ ही दिनों के भीतर कार्रवाई की। 

 



[ad_2]

Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Categories