Connect with us

Hindi

Up Assembly Election 2022 Bahubali Mukhtar Ansaro Son Abbas Ansari Video Viral Mau Police Filed Case – Up Chunav 2022: बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास के बिगड़े बोल का वीडियो वायरल, मऊ पुलिस ने दर्ज किया केस

Published

on

[ad_1]

सार

मऊ में समाजवादी पार्टी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के उम्मीदवार बाहुबली मुख्तार अंसारी  के बेटे अब्बास अंसारी ने विवादित बयान दिया है। वायरल वीडियो के आधार पर मऊ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।  

ख़बर सुनें

जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ सदर विधानसभा से समाजवादी पार्टी  गठबंधन के उम्मीदवार अब्बास अंसारी के बिगड़े बोल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। मामले में मऊ पुलिस ने अब्बास अंसारी के किलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।

शहर कोतवाली की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसकी सूचना आरओ 356 मऊ सदर विधानसभा को देने के साथ ही मामले की विवेचना शुरू कर दी है। अब्बास अंसारी ने बीते गुरुवार की रात पहाड़पुरा के मैदान में चुनावी जनसभा की थी।

अब्बास अंसारी ने क्या कहा
वायरल वीडियो के अनुसार इसमें सपा-सुभासपा गठबंधन के  प्रत्याशी अब्बास अंसारी यह कहते नजर आ रहे हैं कि जिस नेता के साथ लाखों-करोड़ों बाहों का बल हो वह बाहुबली नहीं होगा तो कौन होगा। हम हैं, हमें इससे कोई गुरेज नही है। अगर मेरे लोगों के इज्जत, आन, बान, शान और आबरू पर कोई आंच डालने की कोशिश करेगा तो उस आंच को बुझाना हम जानते हैं।

आज तक बुझाया है, आगे भी बुझाएंगे, हमें कोई रोक नहीं सकता। आगे कहा कि जिस दिन लखनऊ से आ रहा था उस दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश भैया से मिला और लंबी बातचीत हुई। मैं उनसे कहकर आया हूं कि छह महीने तक किसी की ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी भइया।

अब्बास ने आगे कहा, पहले जिन्होंने जिनके कैरियर बर्बाद किए हैं। जिन्होंने जिनके ऊपर मुकदमे लगाए हैं, पहले उन अधिकारियों का हिसाब-किताब होगा। उन्होंने जनता से कहा कि आप सब यहां बहुत परेशान हुए हैं। छोटी-छोटी बातों के लिए पैसा लिया गया। बुनकरों के उपर जुल्म करने के लिए साजिशें रची गई। पेट पर हमला किया। फ्लैट रेट की बिजली खत्म करके डायरेक्ट पेट पर हमला किया है।

कहा कि जिन अधिकारियों ने फर्जी मुकदमे दर्ज करवाया और फर्जी वसूली किए हैं उनकी भी जांच की जाएगी। जनसभा के दौरान भाषण का यह वीडियो वायरल हुआ। जैसे ही इस वीडियो की जानकारी जिला प्रशासन को हुई, शहर कोतवाली में अब्बास अंसारी के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन और धमकी की धाराओं मे एफआईआर दर्ज हुई।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक घुले सुशील ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साथ ही इसकी सूचना 356 मऊ सदर विधानसभा के आरओ को दी गई है। मऊ जिले के थाना दक्षिणटोला के अंतर्गत सदर विधायक बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला इसस पहले भी दर्ज किया जा चुका है।

यूपी विधानसभा चुनाव  के आखिरी चरण का प्रचार शनिवार को खत्म हो जाएगा। ऐसे में राजनीतिक दलों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। 

विस्तार

जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ सदर विधानसभा से समाजवादी पार्टी  गठबंधन के उम्मीदवार अब्बास अंसारी के बिगड़े बोल का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। मामले में मऊ पुलिस ने अब्बास अंसारी के किलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।

शहर कोतवाली की पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उसकी सूचना आरओ 356 मऊ सदर विधानसभा को देने के साथ ही मामले की विवेचना शुरू कर दी है। अब्बास अंसारी ने बीते गुरुवार की रात पहाड़पुरा के मैदान में चुनावी जनसभा की थी।

अब्बास अंसारी ने क्या कहा

वायरल वीडियो के अनुसार इसमें सपा-सुभासपा गठबंधन के  प्रत्याशी अब्बास अंसारी यह कहते नजर आ रहे हैं कि जिस नेता के साथ लाखों-करोड़ों बाहों का बल हो वह बाहुबली नहीं होगा तो कौन होगा। हम हैं, हमें इससे कोई गुरेज नही है। अगर मेरे लोगों के इज्जत, आन, बान, शान और आबरू पर कोई आंच डालने की कोशिश करेगा तो उस आंच को बुझाना हम जानते हैं।

[ad_2]

Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Categories