Hindi
Up Election 2022 Phase 6 Live: 6th Charan Election In Up On 57 Assembly Seats District List, Voting Percentage News In Hindi – Up Election Phase 6 Live : छठे चरण का मतदान आज, 10 जिलों की 57 सीटों पर तय हो जाएगा 676 उम्मीदवारों का भाग्य
[ad_1]
06:37 AM, 03-Mar-2022
थोड़ी देर में शुरू होगा मतदान
छठे चरण का मतदान थोड़ी देर में शरू हो जाएगा। चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। इस चरण में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 851 कंपनियां तैनात की गई हैं। इसके अलावा भारी संख्या में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है।
06:24 AM, 03-Mar-2022
नौ विधानसभाएं संवेदनशील
इस चरण में कुल 9 विधानसभा क्षेत्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है। इनमें गोरखपुर शहर, सिद्धार्थनगर की बांसी, इटवा, डुमरियागंज, बलिया नगर, फेफना, बैरिया, सिकंदरपुर और बांसडीह की सीट शामिल है। इसके अलावा 2962 मतदेय स्थलों को अति संवेदनशील माना गया है।
06:22 AM, 03-Mar-2022
UP Election Phase 6 Live : छठे चरण का मतदान आज, 10 जिलों की 57 सीटों पर तय हो जाएगा 676 उम्मीदवारों का भाग्य
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इस चरण में 2.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इनमें 1.15 करोड़ पुरुष और 1 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। 1353 थर्ड जेंडर भी इस चरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 676 प्रत्याशियों में महिला प्रत्याशियों की संख्या 66 है।
इस चरण में कुल 25326 मतदेय स्थल और 13936 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें से 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। इस चरण में कुल 1113 आदर्श मतदान केंद्र व 76 ऐसे बूथ बनाए गए हैं जहां सभी कर्मी महिलाएं होंगी।
[ad_2]
Source link