Connect with us

Hindi

Up Election 2022 Phase 6 Voting Ends Know-how Is Voting Percentage – यूपी चुनाव: छठे चरण का मतदान खत्म, शाम पांच बजे तक 54 फीसदी वोटिंग, जानें कहां कितने लोगों ने डाला वोट

Published

on

[ad_1]

इलेक्शन डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: जयदेव सिंह
Updated Thu, 03 Mar 2022 06:08 PM IST

सार

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को छठे चरण का मतदान हुआ। इस चरण में बलरामपुर, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया और बलिया जिले में शामिल थे। इन दस जिलों की कुल 57 सीटों पर 54 फीसदी लोगों ने वोट डाले। 

छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान हुआ।

छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान हुआ।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

विस्तार

छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर गुरुवार को वोट डाले गए। शाम पांच बजे तक 53.93 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जहां वोटिंग हुई उनमें बलरामपुर, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया और बलिया जिले में शामिल थे।  2017 में इन सीटों पर कुल 56.64 फीसदी वोट पड़े थे। 

मुख्यमंत्री की सीट पर क्या हुआ?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनाव मैदान में हैं। इस सीट पर शाम पांच बजे तक 51.00  फीसदी वोटिंग हुई। 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर 50.98 फीसदी मतदान हुआ था। यानी, शाम पांच बजे तक ही पिछली बार के मुकाबले ज्यादा वोटिंग हो चुकी थी। अंतिम आकड़ें आने पर मतदान प्रतिशत और बढ़ सकता है। 

किस जिले में कितना मतदान?

शाम पांच बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग अकबरपुर जिले में हुई। यहां के 58.68 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। महाराजगंज और कुशीनगर भी सबसे ज्यादा वोटिंग वाले जिलों में शामिल रहे। इन दोनों जिलों में भी शाम पांच बजे तक 55 फीसदी से ज्यादा लोगों ने वोट डाला। बलरामपुर और सिद्धार्थनगर जिलों में सबसे कम वोटिंग हुई। दोनों जिलों में मतदान प्रतिशत 50 फीसदी से कम रहा। बलरामपुर में शाम पांच बजे तक केवल 48.41 फीसदी तो सिद्धार्थनगर जिले में 49.83 फीसदी वोटिंग हुई।  

किस जिले में कितनी वोटिंग?

जिला

2017 में वोट प्रतिशत

2022 में वोट प्रतिशत (शाम पांच बजे तक)

अंबेडकर नगर

64.11%

58.68%

बलरामपुर

51.02%

48.41%

सिद्धार्थनगर

52.30%

49.83%

बस्ती

57.62%

54.07%

संत कबीर नगर

53.08%

51.14%

महाराजगंज

62.37%

57.48%

गोरखपुर

55.50%

53.86%

कुशीनगर

58.35%

55.01%

देवरिया

57.05%

51.51%

बलिया

54.51%

54.07%

 

2017 में कैसा रहा था मतदान

2017 में बलरामपुर जिले की बलरामपुर सीट पर सबसे कम 47.06% वोट पड़े थे। वहीं, अंबेडकर नगर जिले की टांडा सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग हुई थी। यहां 67.43% वोट पड़े थे। दूसरे नंबर पर जिले की अकबरपुर सीट रही थी जहां 66.73% वोट पड़े थे। 

जिलों की बात करें तो अंबेडकर नगर जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई थी। यहां 64.11 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। वहीं, महाराजगंज जिला दूसरे नंबर पर रहा था। यहां 62.37 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग की थी। तीसरे नंबर पर कुशीनगर जिला रहा था। यहां 58.35 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग की थी। छठे चरण में शामिल जिलों में सबसे कम मतदान बलरामपुर जिले में हुआ था। जिले के केवल 51.02 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग की थी।  सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर और बलिया में भी 55 फीसदी से कम मतदान हुआ था।

[ad_2]

Source link

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

Categories