Hindi
Up Election 2022 Pm Modi Roadshow In Varanasi And Rally In Mirzapur All Updates And Developments – Up Election 2022: पीएम मोदी के काशी रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, सरदार पटेल की मूर्ति पर किया माल्यार्पण
[ad_1]
04:37 PM, 04-Mar-2022
जोश में भाजपा कार्यकर्ता
किशोरियां नृत्य और हाथ में तिरंगा लेकर पीएम मोदी का स्वागत कर रही हैं। लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है।
04:16 PM, 04-Mar-2022
मोदी के स्वागत में उमड़ी भीड़
पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए काशी के लोग उमड़ पड़े। लोग भगवा भेष में रोड शो में पहुंचे हैं। पीएम मोदी के स्वागत में जनता की काफी भीड़ है। भाजपा कार्यकर्ता भारी जोश में हैं। पीएम मोदी पर फूलो की वर्षा कर रहे हैं। उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
04:16 PM, 04-Mar-2022
करीब तीन किलोमीटर लंबा रोड शो
करीब तीन किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से हुई और दक्षिणी विधानसभा से होते हुए कैंट में जाकर समाप्त होगी। रोड शो का रूट मलदहिया चौराहे से शुरू होकर लहुराबीर, कबीरचौरा, लोहटिया, मैदागिन, नीचीबाग, चौक होते हुए बाबा विश्वनाथ धाम तक जाएगा।
04:03 PM, 04-Mar-2022
सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण
पीएम मोदी ने सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। सरदार पटेल चौराहे से पीएम मोदी का रोड शो शुरू हो गया है।
03:57 PM, 04-Mar-2022
वाराणसी की सड़कों पर मोदी-मोदी
पीएम मोदी के रोड शो शुरू होने से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं में समर्थकों में जबरदस्त उत्साह और उमंग नजर आ रहा है। रोड शो वाले मार्ग भाजपा के झंडे और टोपियों पहने कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं। जगह-जगह झांकियां सजाई गईं हैं।
03:43 PM, 04-Mar-2022
वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी का आगमन वाराणसी हो चुका है। पुलिस लाइन से उनका काफिला मलदहिया की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस लाइन चौराहे पर यातायात को रोक दिया गया है।
03:25 PM, 04-Mar-2022
वाराणसी में कई जगह लगा जाम
पीएम मोदी के रोड शो के मद्देनजर वाराणसी में आज दोपहर 12 बजे रूट डायवर्जन लागू है। फिलहाल स्टेशन, चौकाघाट, अंधरापुल, सिगरा क्षेत्र में जाम की स्थिति है।
03:18 PM, 04-Mar-2022
पीएम मोदी के रोड शो से पहले उत्साह
पीएम मोदी के रोड शो से पहले वाराणसी की सड़कों पर भाजपा समर्थकों में उत्साह नजर आ रहा है। जगह-जगह लोग टोलियों में नारेबाजी कर रहे हैं।
03:10 PM, 04-Mar-2022
वाराणसी में पीएम मोदी करेंगे रोड शो
पीएम मोदी सातवें और अंतिम चरण के प्रचार थमने से पहले तक काशी में रहेंगे। पीएम मोदी बस थोड़ी ही देर बाद मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत करेंगे। करीब 3.1 किलोमीटर लंबे रोड शो की शुरुआत शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से होगी और दक्षिणी विधानसभा से होते हुए कैंट विधानसभा में जाकर समाप्त होगी।
02:56 PM, 04-Mar-2022
पीएम मोदी का भाषण खत्म
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण के अंत में मां विंध्याचल को नमन किया। जनता से भाजपा को जिताने की अपील की। पीएम मोदी अब वाराणसी आएंगे। यहां रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ में रहेंगे।
02:52 PM, 04-Mar-2022
भदोही और मिर्जापुर के लिए परिवारवादियों ने कभी नहीं सोचा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों ने मिर्जापुर के गरीबों के लिए सिर्फ 800 घर बनाए। भाजपा सरकार में आज मिर्जापुर में 40 हजार से अधिक आवास गरीबों के लिए स्वीकृत किए हैं। पांच साल में मुख्यमंत्री योगी ने मिर्जापुर में 28 हजार आवास बनाकर तैयार भी कर दिए हैं। भदोही हो, मिर्जापुर हो ये पूरा क्षेत्र अद्भुत कलाकारों, बुनकरों और शिल्पकारों के लिए जाना पहचाना गया है। लेकिन इतने वर्षों तक घोर परिवारवादियों ने इनके विकास के बारे में कभी सोचा तक नहीं।
02:51 PM, 04-Mar-2022
परिवारवादियों को सजा देने का मौका
पीएम मोदी ने कहा कि पहले ऐसे-ऐसे प्रधानमंत्री हो गए जो खुलेआम स्वीकार करते थे, कि मैं दिल्ली से एक रुपया भेजता हूं, गांव में जाते-जाते 15 पैसे हो जाता है। ये मोदी और योगी हैं, रुपया दिल्ली से निकलता है, 100 के 100 पैसे आखिरी जगह तक पहुंचते हैं। जिन घोर परिवारवादियों ने अपने कार्यकाल में मेरी बहन-बेटियों को सताया है। अब आपके पास उनको सजा देने का मौका है। आप इस चुनाव में उन्हें ऐसी सजा दीजिए कि फिर कभी उत्तर प्रदेश में बहन, बेटियों की जिंदगी पर कोई संकट न आए।
02:51 PM, 04-Mar-2022
आपका वोट समर्थ भारत और सशक्त उत्तर प्रदेश के लिए
पीएम मोदी ने कहा कि आपके लिए ये समय देश के साथ एकजुट होकर, कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का समय है। इस बार आपका वोट समर्थ भारत और सशक्त उत्तर प्रदेश के सपनें को साकार करने के लिए है।दुनिया के बड़े बड़े देश कोरोना काल में अपने नागरिकों को सीधे पैसा नहीं भेज पाए। लेकिन भारत ने इस कोरोना काल में महिलाओं के बैंक खातों में सीधे 30 हजार करोड़ रुपये भेजे।
02:50 PM, 04-Mar-2022
परिवारवादियों की डिक्शनरी में मेहनत शब्द नहीं
मिर्जापुर और भदोही जिले के 8 विधानसभा के लिए आयोजित जनसभा में पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोला। कहा कि इन परिवारवादियों की डिक्शनरी में मेहनत शब्द तो है ही नहीं। गरीब के लिए मदद पहुंचाना, गरीब की चिंता करने के लिए इनको फुर्सत ही नहीं है। ये लोग यूपी और देश को ताकतवर नहीं बना सकते।
02:49 PM, 04-Mar-2022
80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन
पीएम मोदी ने कहा कि इस सदी में भारत की ताकत कैसे बढ़ रही है ये हमने इस कोरोना काल में भी देखा है। दुनिया के बड़े-बड़े देश संकट के समय में पस्त पड़ गए थे, लेकिन भारत पिछले दो साल से अपने 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन दे रहा है।
[ad_2]
Source link