Hindi
Up Election 2022 Swami Prasad Maurya Son Ashok Maurya Detained By Vishunpura Police – Up Chunav 2022: स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे को थाने ले गई पुलिस, रुपये बांटे की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, पूछताछ जारी
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, कुशीनगर
Published by: Vikas Kumar
Updated Wed, 02 Mar 2022 09:58 PM IST
सार
बुधवार की देर शाम किसी ने पुलिस को सूचना दी कि स्वामी प्रसाद मौर्य के पुत्र अशोक मौर्य पूर्व ब्लॉक प्रमुख के घर पहुंचे हैं। सूचना देने वाले ने वहां रुपये बांटे जाने की शिकायत की थी। रात के तकरीबन साढ़े आठ बजे विशुनपुरा थाने की पुलिस और एसटीएफ मौके पर पहुंची। उन्हें अपने साथ लेकर विशुनपुरा थाने चले गए।
ख़बर सुनें
विस्तार
बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम किसी ने पुलिस को सूचना दी कि स्वामी प्रसाद मौर्य के पुत्र अशोक मौर्य पूर्व ब्लॉक प्रमुख के घर पहुंचे हैं। सूचना देने वाले ने वहां रुपये बांटे जाने की शिकायत की थी। रात के तकरीबन साढ़े आठ बजे विशुनपुरा थाने की पुलिस और एसटीएफ मौके पर पहुंची। उन्हें अपने साथ लेकर विशुनपुरा थाने चले गए। हालांकि पूछताछ और तलाशी में उनके पास रुपये या अन्य कोई सामग्री न मिलने की बात कही जा रही है। पुलिस ने उन्हें थाने में बैठा रखा है।
विशुनपुरा थाने के एसओ नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि प्रत्याशी या उनके समर्थक को दूसरे विधानसभा क्षेत्र में जाने पर प्रतिबंध है, लेकिन वह तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र में मिले हैं। उन्हें पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। पूछताछ में उन्होंने बताया है कि वह निजी कार्य से आए थे। एसपी सचिंद्र पटेल ने भी बताया कि सूचना मिलने पर अशोक मौर्य को थाने पूछताछ के लिए ले जाया गया है।
[ad_2]
Source link