Hindi
Up Elections 202 : 607 Crorepati Candidates In 54 Seats In The Last Phase, Maxium Belongs To Bjp, Says Adr Report – यूपी चुनाव 202 : अंतिम चरण की 54 सीटों पर 607 उम्मीदवार करोड़पति, भाजपा के सबसे ज्यादा प्रत्याशी

[ad_1]
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली।
Published by: योगेश साहू
Updated Fri, 04 Mar 2022 07:12 AM IST
सार
समाजवादी पार्टी ने सबसे ज्यादा दागियों को टिकट दिया है। पार्टी के 58 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों का खुलासा किया है। पार्टी के 45 में से 26 उम्मीदवार यानी 58 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं। भाजपा के 47 में से 26 (55 फीसदी) ने अपने आपराधिक मामलों का खुलासा किया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
चुनाव आयोग को दिए हलफनामे के मुताबिक, इस चरण में 78 उम्मीदवारों की संपत्ति पांच करोड़ से अधिक है। जबकि 67 उम्मीदवारों ने 2 से 5 करोड़ के बीच संपत्ति बताई है। 607 में 217 यानी 36 फीसदी करोड़पति हैं। इसमें भाजपा के 47 में से 40, सपा के 45 में 38, बसपा के 52 में 41, कांग्रेस के 54 में 22 और आम आदमी पार्टी के 47 में 15 करोड़पति उम्मीदवार हैं।
–
एआईएमआईएम के शाह आलम सबसे अमीर, 195 करोड़ के मालिक
सातवें चरण में आजमगढ़ के मुबारकपुर से चुनावी मैदान में एआईएमआईएम के शाह आलम गुड्डू जमाली सबसे बड़े धन कुबेर हैं। जमाली ने 195 करोड़ की चल-अचल संपत्ति की घोषणा की है। दूसरे नंबर पर वाराणसी के पिंडरा सीट से बसपा प्रत्याशी बाबू लाल ने कुल 44 करोड़ की चल-अचल संपत्ति की घोषणा की है। तीसरे स्थान पर भी बसपा के निजामाबाद से प्रत्याशी पीयूष कुमार सिंह ने 34 करोड़ की संपत्ति की घोषणा की है।
–
सपा के सबसे ज्यादा 58 फीसदी दागी
समाजवादी पार्टी ने सबसे ज्यादा दागियों को टिकट दिया है। पार्टी के 58 फीसदी उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों का खुलासा किया है। पार्टी के 45 में से 26 उम्मीदवार यानी 58 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं। भाजपा के 47 में से 26 (55 फीसदी) ने अपने आपराधिक मामलों का खुलासा किया है। बसपा के 52 में 20, कांग्रेस के 54 में 20 प्रत्याशी आपराधिक छवि के हैं।
[ad_2]
Source link